Delhi-NCR Waterlogging Photo Gallery: जरा-सी बरसात में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, पानी में डूबे वाहन, देखें तस्वीरें
Delhi-NCR WaterLogging Photo Gallery धारूहेड़ा से लेकर बिलासपुर तक हाईवे तालाब में बदल चुका है। हाईवे पर भर रहे पानी के कारण महज 10 किमी. की दूरी तय करने में वाहनों को दो से ढाई घंटे का समय लग रहा है। पानी से सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं
रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। Delhi-NCR WaterLogging: जलभराव के चलते दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह से ही लंबा जाम लगा हुआ है। हाईवे पर अब वाहन सरपट दौड़ नहीं रहे बल्कि रेंग रहे हैं। वर्षा शुरू होने के बाद से ही राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से लगातार दूषित पानी धारूहेड़ा की तरफ छोड़ा जा रहा है। शुक्रवार सुबह भी वर्षा के पानी की आड़ में राजस्थान से दूषित पानी छोड़ा गया जो हाईवे पर भरा हुआ है।
(यह तस्वीर साइबर सिटी के गांव खांडसा के नजदीक दिल्ली जयपुर हाईवे की सर्विस लेन की है। जहां पर वर्षा के बाद झील में तब्दील हो गई सर्विस लेन। इस तस्वीर में स्कूटी सवार पानी में डूबा हुआ है और और अपने साथी को स्कूटी पर बिठाकर निकालने की कोशिश में जुटा हुआ हैं। सजंय गुलाटी)
धारूहेड़ा से लेकर बिलासपुर तक हाईवे तालाब में बदल चुका है। हाईवे पर भर रहे पानी के कारण महज 10 किमी. की दूरी तय करने के लिए वाहनों को दो से ढाई घंटे का समय लग रहा है। पानी से लबालब भरे रहने के कारण सड़क में गहरे गड्ढे हो गए हैं जिनके कारण भी वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से थम गई है। कई किलोमीटर लंबे जाम को खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं।
हाईवे हुआ बदहाल, रोजाना लग रहा लंबा जाम
दिल्ली जयपुर हाईवे पर खस्ताहाल सर्विस लेन और जलभराव के कारण रोजाना जाम लग रहा है। धारूहेड़ा से बिलासपुर चौक तक वर्षा के बाद से लगातार जाम लग रहा है। बिलासपुर चौक पर हाईवे के बीच बने कट को बंद किया गया है। इसके कारण बड़े वाहनों को सिधरावली से यू टर्न लेना पड़ता है।
जाम होने के बाद सिधरावली यू टर्न को भी बंद कर दिया जाता है। इससे बड़े वाहनों को धारूहेड़ा कट से यू टर्न लेना पड़ता है। यहां वाहनों का दबाव होने से पीछे तक जाम लग जाता है। जलभराव नहीं होने पर तो वाहन खस्ताहाल सर्विस लेन से भी निकल जाते हैं लेकिन वर्षा के बाद रोजाना जाम लग रहा है। हर रोज लाखों रुपये का वाहनों का ईंधन भी जाम की भेंट चढ़ रहा है।
(मां बनी सहारा.... यह तस्वीर है दिल्ली जयपुर हाईवे की सर्विस लेन की जहां वर्षा के बाद पानी इस कदर जमा हो गया कि पूरी की पूरी सर्विस लेन झील में तब्दील हो गई। स्कूल की छुट्टी होने के बाद बच्चों को पानी से निकाल कर ले जाती महिला।)
नौकरी तक पर नहीं जा पा रहे हैं लोग
धारूहेड़ा और भिवाड़ी के हजारों लोग दिल्ली और गुरुग्राम में नौकरी करते हैं। दिल्ली और गुरुग्राम पहुंचने के लिए दिल्ली-जयपुर हाईवे के अतिरिक्त कोई और मार्ग नहीं है। इन नौकरीपेशा लोगों के लिए अब धारूहेड़ा से बाहर निकलना ही मुश्किल हो रहा है। जलभराव के कारण बहुत से लोग अपनी नौकरी तक पर नहीं जा पा रहे हैं। लोगों के सामने नौकरी छोड़ने तक की नौबत आ रही है। वहीं धारूहेड़ा और भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्रों की कंपनियों में भी कर्मचारी समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
एनजीटी तक पहुंचा मामला लेकिन समाधान आजतक नहीं
दूषित पानी को लेकर लड़ाई राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण तक लड़ी जा चुकी है लेकिन समाधान आजतक भी नहीं निकल पाया है। धारूहेड़ा में राजस्थान से आने वाले कैमिकल युक्त पानी की समस्या इतनी बड़ी है कि विधानसभा में भी कई बार यह मामला उठ चुका है।
(यह तस्वीर है साइबर सिटी के गांव खांडसा के नजदीक दिल्ली जयपुर हाईवे की सर्विस लेन की।)
वर्षा की आड़ में हर बार राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से हजारों गैलन दूषित पानी धारूहेड़ा में छोड़ दिया जाता है। दूषित पानी के कारण धारूहेड़ा क्षेत्र के महेश्वरी, गढ़ी अलावलपुर, नंदरामपुर बास, राजपुरा व अन्य गांवों की जमीन बंजर हो गई है। जलभराव के कारण सेक्टर चार और छह में लोग अपने घरों तक से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
यातायात पुलिस चौकी में भरा पानी
हाईवे पर जलभराव इतना ज्यादा हो गया है कि सेक्टर छह के पास दिल्ली मार्ग पर यातायात पुलिस की चौकी भी लबालब पानी से भरी हुई है। जलभराव के कारण चौकी में लगा मुख्य गेट भी गिर चुका है। पुलिस कर्मचारियों को भी पानी में से ही चौकी में आना जाना पड़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।