दिल्ली-NCR के इस शहर में बदला स्कूलों का समय, अब सात बजे लगेंगी कक्षाएं
भीषण गर्मी के कारण शिक्षा विभाग ने हरियाणा जिले के रेवाड़ी के स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब जिले के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगी। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस बारे में सूचित करने के निर्देश दिए हैं। यह बदलाव आगामी आदेशों तक लागू रहेगा।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। भीषण गर्मी के चलते शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों के समय में बदलाव किया है। बृहस्पतिवार से जिले के सभी राजकीय और अराजकीय विद्यालय में पहली से आठवीं कक्षा तक सुबह सात से 12 बजे तक ही लगेंगे।
उपायुक्त अभिषेक मीणा की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को दिए निर्देश अनुसार इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने क्षेत्र के विद्यालय मुखियाओं को सूचित करने के निर्देश हैं। अब आगामी आदेश तक जिले के सभी राजकीय और अराजकीय विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक सुबह सात से 12 बजे तक ही खुलेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।