Rewari Crime: व्यापारी को एक झटके में लगाई 18 लाख की चपत, पीड़ित की आपबीती सुन पुलिस अफसर हैरान
हरियाणा के तावडू में स्क्रैप व्यापारी अरमीन खान से तांबे के स्क्रैप के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी हुई। मुबीन नामक व्यक्ति ने 700 रुपये प्रति किलो के ह ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, जागरण, भिवाड़ी। चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में तांबे का स्क्रैप खरीदने वाले एक व्यापारी के साथ 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शातिर ठगों ने व्यापारी से तीन टन तांबे के स्क्रैप का सौदा तय कर उसे धर्मकांटे पर वजन कराया और फिर 18 लाख रुपये की नकद राशि लेकर माल और गाड़ी सहित फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित अरमीन खान तावडू के खोरी कलां में मैसर्स चौधरी मैटल इंडस्ट्रीज के नाम से स्क्रैप खरीद-बेचान का व्यवसाय करते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 27 अप्रैल 2025 को टपूकड़ा थाना क्षेत्र के नाखनौल के रहने वाले मुबीन व तीन-चार अन्य लोगों से 700 रुपये प्रति किलो की दर से जीएसटी सहित तीन टन तांबे के स्क्रैप का सौदा तय किया था।
मुबीन ने अरमीन को बताया था कि वह लोरम और अन्य इकाइयों से माल उठाता है। सौदे के अनुसार चौपानकी स्थित भारत धर्मकांटे पर तुलाई के बाद भुगतान तय हुआ था। अरमीन ने बताया कि उन्होंने धर्मकांटे पर वजन कराने के बाद गवाहों की मौजूदगी में मुबीन को 18 लाख रुपये नकद दिए, जबकि शेष राशि बिल देने पर तय हुई थी।
इसके बाद मुबीन बिल बनवाने के बहाने गोदाम जाने की बात कहकर मोटरसाइकिल से निकला लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। जब अरमीन गोदाम पहुंचे तो मुबीन वहां नहीं मिला और धर्मकांटे पर जाने पर उन्हें गाड़ी भी गायब मिली।
उन्होंने मुबीन के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच आफ था। जांच में पता चला कि आरोपितों ने चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र में एक भूखंड पर स्क्रैप का गोदाम बना रखा था, लेकिन घटना के बाद से वहां ताला लगा हुआ है और मुबीन अपने पैतृक गांव से भी लापता है।
उन्होंने बताया कि गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। पीड़ित ने बताया कि गाड़ी और आरोपितों की तलाश में समय लगने के कारण एफआइआर दर्ज कराने में देरी हुई। चौपानकी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।