Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं मुंह खोलूंगा तो कुछ लोगों को...', लालू यादव के समधी को सता रहा किस बात का डर? नए बयान से मची खलबली

    हरियाणा के पूर्व वित्तमंत्री और लालू यादव के समधी कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपनी पार्टी में विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें चापलूसी नहीं काम करना आता है। उन्होंने कहा कि अगर मैं मुंह खोलूंगा तो कुछ लोगों को मिर्ची लग जाएगी। कैप्टन ने कहा कि वह पार्टी में रहकर काम करना चाहते हैं पर अगर कोई धक्का मार देगा तो अलग बात है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 19 May 2025 09:47 AM (IST)
    Hero Image
    प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के समधी और प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बगैर नाम लिए अपनी ही पार्टी में राजनीतिक विरोधियों पर निशाना साधा है।

    कैप्टन ने कहा कि उन्हें चापलूसी नहीं, काम करना आता है। अगर मैं मुंह खोलूंगा तो कुछ लोगों को मिर्ची लग जाएगी। कैप्टन ने कहा कि अभी वह पार्टी में रहकर काम करना चाहते है, अगर कोई धक्का मार देगा तो अलग बात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पुराने नेताओं को पार्टी में तवज्जो मिलना जरूरी'

    मीडिया से बात करते हुए कैप्टन ने कहा कि चाहे किरण चौधरी हो या फिर कुलदीप बिश्नोई। दोनों ही एक तरह से धक्के देकर पार्टी से निकाला गया। किरण चौधरी भाजपा में जाने के बाद राज्यसभा सांसद बन गईं और उनकी बेटी श्रुति चौधरी प्रदेश सरकार में मंत्री है। पुराने नेताओं को पार्टी में तवज्जो मिलना जरूरी है।

    कैप्टन ने कहा कि उन्होंने अभी कुछ समय पहले ही पार्टी के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वह उसे निभाने के लिए तैयार है। उन्होंने ओबीसी मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए तीन साल काफी मेहनत की है।

    वर्ष 2005 में CM पद की रेस में था- कैप्टन

    कैप्टन ने यह भी बताया कि वर्ष 2005 में जब कांग्रेस पार्टी प्रदेश में बहुमत में आई तो हरि प्रसाद ने ही उन्हें बताया था कि वह खुद सीएम पद की रेस में हैं और आपने भूपेंद्र हुड्डा का नाम रख दिया।

    कैप्टन ने कहा कि मैं चाहता हूं कि आखिरी सांस तक इसी पार्टी में रहूं। कैप्टन ने यह भी बताया कि वह एक चुनाव और लड़ना चाहते है। जबकि उनके बेटे पूर्व विधायक चिरंजीव राव का अभी राजनीति सफर काफी लंबा बचा हुआ है।