रेवाड़ी में दिनदहाड़े बैंक में घुसे बदमाश, 10.70 लाख की नकदी से भरा बैग लेकर भागे
रेवाड़ी में दिनदहाड़े एसबीआई बैंक की बावल शाखा में दो बदमाश घुस गए और 10.70 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पेट्रोल पंप मैनेजर विजय सिंह पैसे जमा कराने आया था। काउंटर पर भीड़ होने के कारण उसने बैग काउंटर के पास रखा और वाशरूम चला गया। वापस आने पर एक बैग गायब मिला। पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है।

मुकेश शर्मा, रेवाड़ी। मंगलवार सुबह दिनदहाड़े दो बदमाश स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बावल शाखा में घुसकर 10 लाख 70 हजार रुपये की नकदी से भरा बैग लेकर भाग गए। इसी बैग के पास में दूसरी बैग भी रखा हुआ था, उसमें भी 10 लाख से ज्यादा की नकदी थी, लेकिन काउंटर के पास ही रखा मिला।
वारदात की सूचना के बाद बावल थाना प्रभारी संजय सिंह के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद डीएसपी बावल सुरेंद्र सिंह श्योराण भी पहुंच गए। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाश बैग को उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने हाईवे के साथ-साथ पूरे जिले में नाकाबंदी करा दी है।
नकदी जमा काउंटर पर थी काफी भीड़
दरअसल, मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे गांव प्रहलादपुर का रहने वाला विजय सिंह दो बैग में करीब 20 लाख रुपये की नकदी लेकर बावल के छोटूराम चौक स्थित एसबीआई की शाखा में पहुंचा था। विजय सिंह गांव भाड़ावास स्थित अश्विनी पेट्रोल पंप पर मैनेजर के पद पर कार्यरत है।
बैंक में पहुंचने के बाद नकदी जमा कराने वाले काउंटर पर काफी भीड़ थी। उसने रूटीन की तरह पैसों से भरे दोनों बैग काउंटर नंबर-सात के पास रख दिए। इसी बीच वह शाखा के अंदर ही वाशरूम चला गया। वापस आया तो 10 लाख 77 हजार रुपये की नकदी से भरा एक बैग गायब मिला। इसके बाद बैंक में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सीसीटीवी कैमरे में दिखा बदमाश
पुलिस ने बैंक पहुंचने के बाद वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। साथ ही सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दो बदमाश एक बैग को उठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबांदी करा दी। फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं लगा है। पुलिस की टीमें मामले की जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।