Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शगुन में लिया एक रुपये का सिक्का, दूल्हे ने बिना दहेज रचाई शादी; पढ़ें कौन हैं कैप्टन ललित यादव

    Updated: Sat, 16 Nov 2024 04:45 PM (IST)

    रेवाड़ी जिले के खालेटा गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त कप्तान महेंद्र सिंह यादव ने अपने पुत्र व सेना में कैप्टन ललित यादव का विवाह बिना दहेज के करके समाज के समक्ष उदाहरण रखा है। वह वर्तमान में शहर के सेक्टर तीन में रह रहे हैं। कैप्टन ललित यादव व अनीषा राव दोनों ने ही रिश्ता तय होने के समय यह तय कर लिया था कि बिना दान दहेज विवाह करेंगे।

    Hero Image
    बिना देहज के शादी करने वाले कैप्टन ललित यादव व अनीषा राव अपने स्वजन के साथ। सौ. स्वजन

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी जिला इन दिनों सुर्खियों में है। इसकी वजह सेना के एक कैप्टन (Army Captain Lalit Yadav) हैं। जिन्होंने अपनी शादी बिना किसी दहेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ की है। उन्होंने शगुन तो लिया लेकिन शगुन के नाम पर सिर्फ एक रुपया लिया। कैप्टन ललित यादव जिनकी उम्र 29 साल है। वह रेवाड़ी जिले के खालेटा गांव के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं कैप्टन ललित यादव

    कैप्टन यादव कुमाऊं रेजिमेंट में बरेली में पोस्टेड हैं। ललित ने 12वीं तक की पढ़ाई के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। इसके ठीक बाद 2018 में सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) एग्जाम पहले ही प्रयास में पास किया। 2019 में एग्जाम पास करने के बाद वह सेना में लेफ्टिनेंट बन गए। ललित के पिता महेंद्र सिंह भी सेना में कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

    शादी तय होने के साथ दी तय किया नहीं लेंगे दहेज

    ललित यादव के पिता ने जानकारी देते हुए कहा कि वह वर्तमान में जिले के सेक्टर-3 में रहते हैं। ललित यादव का विवाह 12 नवंबर हुआ था। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की शादी रेवाड़ी शहर के ही मोहल्ला आदर्श नगर में रहने वाले पंकज यादव की बेटी अनीषा राव के साथ संपन्न हुआ।

    ललित यादव के पत्नी पेशे से सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर

    ललित यादव के पत्नी अनीषा राव (Anisha Rao) अभी जयपुर के सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। पढ़ाई की बात करें तो अनीषा ने जूलॉजी विषय में एसएससी की है। इसके अलावा उन्होंने बीएड और एमएड भी किया हुआ है।

    इनकी बहन पेशे से डॉक्टर हैं। वहीं भाई अभी स्टडी कर रहा है। ललित यादव से शादी तय होने के बाद ही दोनों ने फैसला कर लिया था कि वह बिना दहेज के शादी करेंगे।

    बहू ही एक दहेज-कैप्टन ललित यादव के माता-पिता ने कहा

    कैप्टन ललित यादव का मानना है कि दहेज एक कुरीति है। जो समाज के लिए हानिकारक है। इस बुराई को हर शिक्षित वर्ग के युवा को मिलकर खत्म करना होगा। वहीं उनके पिता महेंद्र सिंह और माता सरिता यादव कहा कहना है उनके लिए बहू ही एक दहेज है।

    यह भी पढ़ें: बेटियों की शादी के लिए हरियाणा सरकार दे रही 71 हजार रुपये की आर्थिक मदद, ये हैं शर्तें