Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में कल से होगा मिशन इंद्रधनुष का आगाज

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 05 Mar 2022 05:20 PM (IST)

    हरियाणा सरकार ने आजादी अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत रेवाड़ी सहित प्रदेश के सभी जिलों में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 चलाने का निर्णय लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिले में कल से होगा मिशन इंद्रधनुष का आगाज

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: हरियाणा सरकार ने आजादी अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत रेवाड़ी सहित प्रदेश के सभी जिलों में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 चलाने का निर्णय लिया है। सप्ताह भर चलने वाले मिशन इंद्रधनुष का आगाज रेवाड़ी में सात मार्च से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस सघन मिशन को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मिशन सात मार्च से शुरू होगा और एक सप्ताह तक चलेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इसमें सभी विभाग जैसे पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, आवास और शहरी मामले, शिक्षा, श्रम, ईएसआई, युवा मामले और खेल आदि विभागों को भी इसमें शामिल करें, ताकि समावेशी और प्रभावी टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके।

    उपायुक्त ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का प्राथमिक उद्देश्य नियमित टीकाकरण को मजबूत करना और अत्यधिक संवेदनशील एएफपी (पोलियो) निगरानी बनाए रखना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से उन बच्चों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भी कहा जो पिछले टीकाकरण अभियान में छूट गए थे। उन्होंने अधिकारियों को इस दौरान झुग्गियों, कारखानों, ईंट-भट्टों, पोल्ट्री फार्मों, स्टोन क्रशर, निर्माण स्थलों आदि सहित संवेदनशील व उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।