Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2022 07:41 PM (IST)

    दिल्ली रेल मार्ग पर आउटर सिग्नल के निकट मंगलवार की रात प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूद की आत्महत्या

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: दिल्ली रेल मार्ग पर आउटर सिग्नल के निकट मंगलवार की रात प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। रात्रि करीब डेढ़ बजे राजकीय रेलवे पुलिस को रेललाइन पर शव पड़े होने की सूचना मिली। आत्महत्या करने वाले युवक-युवती राजस्थान के जिला अलवर के अलग-अलग गांवों के रहने वाले थे और मंगलवार शाम से लापता थे। स्वजन भी उनकी तलाश कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन तक घिसटता गया युवक का शव: मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे रेवाड़ी से दिल्ली जा रही मालगाड़ी के चालक ने आउटर सिग्नल के निकट एक शव पड़ा होने की सूचना राजकीय रेलवे पुलिस को दी। सूचना के बाद जीआरपी थाना से पुलिस मौके पर पहुंची तो हृदय कंपा देने वाला ²श्य था। मौके पर युवती का बिना गर्दन का शव पड़ा हुआ था। पुलिस को युवती का सिर कुछ ही दूरी पर पड़ा हुआ मिला। युवक का शव पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला। युवक का शव ट्रेन में अटक गया था और करीब एक किलोमीटर तक घिसटता गया। घटनास्थल से स्टेशन तक रेलवे ट्रैक पर युवक के खून के निशान मिले हैं।

    रेलवे ट्रैक के पास मिले बैग व मोबाइल:

    दिन के समय घटनास्थल से कुछ दूर दोनों के बैग पड़े हुए मिले। बैग में उनकी किताबें, मोबाइल व एक मोटरसाइकिल की चाबी मिली। बैग मिलने के बाद युवती की शिनाख्त जिला अलवर के गांव नीरपुर निवासी खुशी व युवक की पहचान अलवर के ही गांव फतेहाबाद निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई। सूचना के बाद मृतकों के स्वजन भी रेवाड़ी पहुंच गए। स्वजन ने बताया कि दोनों मंगलवार शाम से लापता थे। स्वजन भी उनकी तलाश कर रहे थे।

    दोनों में था प्रेम-प्रसंग:

    पुलिस के अनुसार खुशी व संजीव आपस में रिश्तेदारी में ही थे। खुशी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी और संजीव कोचिग सेंटर पर पढ़ता था। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और स्वजन को भी इसकी जानकारी हो गई थी। मंगलवार को दोनों घर से पढ़ाने के लिए गए थे, लेकिन लापता हो गए थे।

    मंडोर एक्सप्रेस से आत्महत्या का अंदेशा:

    शनिवार की रात करीब 11 बजे दोनों दिल्ली रेलवे ट्रैक पर जा रहे थे। उस समय मंडोर एक्सप्रेस के आने का समय हो रहा था। हुडा बाईपास स्थित फाटक के निकट पहुंचे तो गेटमैन ने दोनों को रेलवे ट्रैक से हटा दिया था और रेलवे लाइन से दूर कर दिया था। उस समय युवक के हाथ में हेलमेट भी था। दोनों आत्महत्या करने के इरादे से ही वहां पहुंचे थे। दोनों के वहां से गुजरने के बाद मंडोर एक्सप्रेस गुजरी थी। प्रेम युगल द्वारा मंडोर एक्सप्रेस से आत्महत्या करने का अंदेशा है। युवक की मोटरसाइकिल अभी बरामद नहीं हो पाई है। जीआरपी थाना के जांच अधिकारी एएसआइ राजकुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग माना जा रहा है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिए गए है।