Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवाड़ी में कॉलेज परिसर में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप, डर के साए में छात्र; नहीं पहुंचे कैंपस

    Updated: Thu, 16 Oct 2025 11:31 AM (IST)

    रेवाड़ी के बावल स्थित राजकीय महाविद्यालय में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया। सीसीटीवी में तेंदुए की गतिविधि कैद होने के बाद वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। तेंदुए के डर से छात्र कॉलेज नहीं पहुंचे और कॉलेज में छुट्टी कर दी गई। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। बावल के राजकीय महाविद्यालय में तेंदुआ पहुंच गया। बुधवार रात को करीब साढे नौ बजे कॉलेज के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ की हलचल दिखाई दी है। सूचना के बाद वन विभाग की रेस्क्यू के लिए पहुंच गई। डर के कारण बृहस्पतिवार सुबह विद्यार्थी कॉलेज में नहीं पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि अभी तक तेंदुआ नहीं मिल पाया है। बता दें कि पिछले दो दिन से कॉलेज कैंपस में तेंदुआ होने की सूचना थी। कालेज प्रबंधन ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी थी, लेकिन वन विभाग की टीम को यहां कुछ नहीं मिला।

    बुधवार रात को कॉलेज के गेट पर सीसीटीवी कैमरे में रात साढे नौ बजे चौकीदार को तेंदुआ विचरण करता हुआ दिखाई दे रहा है। रात को वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। विभाग की टीम तेंदुआ के रेस्क्यू में लगी हुई है। समाचार लिखे जाने तक टीम तेंदुआ को नहीं पकड पाई है। उधर, कालेज के विद्यार्थियों की छुट्टी कर दी गई है।

    देखें वीडियो