कुंज गली पंचायत क्लब ने किया अमित स्वामी का सम्मान
कुंज गली पंचायत क्लब की ओर से मोहल्ला कुंज गली सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों की ओर से अमित स्वामी को अंतरराष्ट्रीय बाडी बिल्डिग फेडरेशन द्वारा ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने पर उनका सम्मान किया गया।

जासं, रेवाड़ी: कुंज गली पंचायत क्लब की ओर से मोहल्ला कुंज गली सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्लब के पदाधिकारियों की ओर से अमित स्वामी को अंतरराष्ट्रीय बाडी बिल्डिग फेडरेशन द्वारा ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने पर उनका सम्मान किया गया।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य हंसराज खंडूजा, राजेंद्र पारीक ने अमित स्वामी को भगवा पटका पहनाया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस सम्मान के लिए अमित स्वामी ने पंचायत क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। वहीं क्लब पदाधिकारियों की ओर से धोलिया कुआं चौक के निकट लगने वाले जाम को लेकर विचार-विमर्श किया गया, जिसमें उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। इस अवसर पर गौरव हरित, सुरेंद्र कुमार शर्मा, प्रकाशचंद सोनी, अनिल कुमार रोहिल्ला, ध्रुव शेखर, कुलदीप, धर्मेंद्र सोनी, नरेश शर्मा, प्रकाशचंद, चंद्रशेखर, कमल किशोर पारीक, ईश्वर सोनी, युद्धवीर सिंह, सूर्य शेखर एवं प्रधान स्वर्णकार बिरादरी नीरज सोनी आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।