इंडियन एथनिक क्वीन प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगी कविता
जिले के रेवाड़ी शहर निवासी कविता यादव इंडियन एथनिक क्वीन प्रतियोगिता के फाइनल में प्रतिभागिता करेंगी। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिले के रेवाड़ी शहर निवासी कविता यादव इंडियन एथनिक क्वीन प्रतियोगिता के फाइनल में प्रतिभागिता करेंगी। मलेशिया की ग्लैमर बाइ सारा कंपनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में अमेरिका, दुबई, हांगकांग, सिगापुर, मलेशिया, आस्ट्रेलिया, कनाडा और भारत के प्रतिभागियों में से रेवाड़ी की बेटी कविता यादव ने फाइनल में अपना स्थान बनाया है। प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 28 मई को है। जूम एप और अलग-अलग सोशल साइट्स पर यह लाइव शो होगा।
कविता ने बताया कि जब भारतीय परिधानों से जुड़ी प्रतियोगिता के बारे में पता लगा तो उन्होंने इसमें भाग लेने का निश्चय किया। परिधान किसी भी संस्कृति और समाज का आइना होते हैं और यह प्रतियोगिता पूरे विश्व के सामने भारतीय पारंपरिक परिधानों और संस्कृति की विविधता एवं सुंदरता को सामने लाने का एक अनूठा उदाहरण होंगी। इस उद्देश्य के साथ उन्होंने अक्टूबर 2021 में हुए आडिशन राउंड्स में भाग लिया और आज वो चुनिदा फाइनलिस्ट में शामिल हैं। नौ साल पहले बच्चों और पति राजीव कुमार के साथ मलेशिया बसने से पहले कविता केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में करीब पांच साल और फिर आइटी सेक्टर में ग्यारह साल काम कर चुकी हैं। पर्यावरणीय विज्ञान और अभियांत्रिकी विषय में एमएससी और एमटेक में गोल्ड मेडलिस्ट कविता बहुआयामी प्रतिभा की धनी हैं। अध्ययन के साथ ही उन्हें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का शौक रहा था और उन्होंने हरियाणवी नृत्य और भाषण प्रतियोगिताएं में अनेक पुरस्कार जीते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।