हाकी खिलाड़ियों को मिलेगा एस्ट्रो टर्फ मैदान
गांव कंवाली स्थित हाकी मैदान के दिन सुधरने वाले हैं। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ मैदान तैयार किया जाएगा। इससे खिलाड़ियों को अभ्यास करने में मदद मिलेगी।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : गांव कंवाली स्थित हाकी मैदान के दिन सुधरने वाले हैं। इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का एस्ट्रो टर्फ मैदान तैयार किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग और खेल विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण कर इसकी कार्ययोजना तैयार करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। पिछले दिनों जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी मदनपाल सिंह, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार, खेल विभाग के पवन कुमार, हाकी प्रशिक्षक अमनदीप सिंह, गांव के पूर्व सरपंच अमित कुमार के साथ अन्य खेलप्रेमी मैदान का निरीक्षण कर चुके हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से एस्ट्रो टर्फ मैदान का निर्माण करना है। 7.50 एकड़ खेल परिसर में से करीब साढ़े तीन एकड़ में एस्ट्रोटर्फ मैदान बनने की संभावना है। यह जिले का पहला एस्ट्रोटर्फ मैदान होगा, जहां हाकी खिलाड़ी अभ्यास कर अपनी प्रतिभा का निखार कर सकेंगे। अभी खिलाड़ियों को साधारण तरीके के मैदान पर ही हाकी खेलना पड़ रहा है। इससे खिलाड़ियों की एकाग्रता के साथ खेल प्रतिभा पर ध्यान केंद्रित नहीं हो पाता।
कम चोटिल होंगे खिलाड़ी और सुधरेगा स्टेमिना :
एस्ट्रो टर्फ मैदान की खासियत यह होती है कि यह पूरी तरह समतल होता है। इसमें कृत्रिम घास उगाई जाती है, जो साधारण घास की तुलना में अधिक मजबूत होती है। इस घास की मिट्टी के अंदर पकड़ मजबूत होती है, जिससे खेल के दौरान उखड़ती नहीं है। एस्ट्रो टर्फ मैदान बनने से जिले के उन हाकी खिलाड़ियों को ज्यादा मदद मिलेगी, जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां हासिल करने की क्षमता है। इससे एकाग्रचित होकर अभ्यास तो करेंगे ही, साथ में चोटिल होने का खतरा भी कम होगा। जिले में दर्जनों की संख्या में खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। हाकी की नई प्रतिभाओं को अपना संतुलन बनाने और खेल तकनीक सुधारने में मदद मिलेगी।
खेलमंत्री के समक्ष कर चुके हैं खिलाड़ी मांग :
पिछले साल कंवाली में आयोजित राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता के दौरान खेलमंत्री संदीप सिंह के आगमन पर खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने एस्ट्रो टर्फ मैदान की आवश्यकता बताई थी। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने भी इसके लिए आग्रह किया था। खेलमंत्री ने इस पर कुछ करने का आश्वासन दिया था। अब खेल विभाग की ओर से इसकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई है।
-----------
हाकी मैदान को एस्ट्रो टर्फ बनाने के लिए फिजिबिलिटी (भौतिकता) रिपोर्ट बनाकर लोक निर्माण विभाग के माध्यम से उच्च विभाग को भेजा जा चुका है। लोक निर्माण विभाग की ओर से अनुमानित बजट बनाकर उच्च अधिकारियों तक भेजा जाएगा। हमारा इसी वर्ष एस्ट्रोटर्फ मैदान बनाकर खिलाड़ियों को समर्पित करने का प्रयास रहेगा।
-मदनपाल सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।