Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटीआइ में 10 को जारी होगी चौथी मेरिट लिस्ट

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Nov 2020 05:22 PM (IST)

    औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में 10 नवंबर को चौथी मेरिट ल्सि्ट जारी होगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आइटीआइ में 10 को जारी होगी चौथी मेरिट लिस्ट

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आइटीआइ) में 10 नवंबर को चौथी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। अब तक तीन मेरिट लिस्ट जारी होने बावजूद अधिकांश संस्थानों में अभी भी 40 फीसद से अधिक सीटें खाली बची हुई हैं। कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से रिक्त व आरक्षित सीटों को सामान्य सीट में परिवर्तित कर चौथी मेरिट लिस्ट में दाखिला किया जाएगा। चौथी मेरिट लिस्ट के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को संस्थानों में खाली सीटें प्रदर्शित कर दी गई हैं। 7 से 9 नवंबर तक विद्यार्थी पोर्टल पर कोर्स व संस्थान की पसंद में बदलाव कर सकते हैं। 10 अक्टूबर को मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 11 व 12 नवंबर को आनलाइन माध्यम से प्रमाण पत्रों की जांच होगी तथा 11 से 14 नवंबर तक विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से फीस जमा करा सकते हैं। 12 से 16 नवंबर तक सीट कंफर्म की जाएंगी। पांचवीं मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे नए आवेदक कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से नए आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। विद्यार्थी 16 नवंबर तक नए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि नए आवेदनों को पांचवीं काउंसिलिग में पुराने आवेदनों के साथ शामिल किया जाएगा। पांचवीं काउंसिलिग के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 17 नवंबर को खाली सीटें प्रदर्शित की जाएंगी। 18 से 19 नवंबर तक विद्यार्थी ट्रेड व संस्थान की पसंद में बदलाव कर सकते हैं। 20 नवंबर को मेरिट लिस्ट जारी होगी। 21 से 22 नवंबर तक प्रमाण पत्रों की जांच तथा 21 से 24 नवंबर तक विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से फीस जमा करा सकते हैं। 22 से 26 नवंबर तक सीट कंफर्म की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------

    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेवाड़ी ट्रेड का नाम कुल सीटें भरी हुई सीटें खाली सीटें

    कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिग 48 30 18

    इलेक्ट्रीशियन 60 50 10

    इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक 24 10 14

    फीटर 40 22 18

    मैकेनिक मोटर व्हीकल 24 14 10

    मैकेनिक आरएसी 48 19 29

    पेंटर जनरल 20 9 11

    पलंबर 48 15 33

    शीट मेटल वर्कर 20 9 11

    स्टैनोग्राफर हिदी 24 19 5

    टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रोनिक 48 11 37

    टर्नर 20 11 9

    वेल्डर 40 21 19

    वायरमैन 20 15 5

    -------------

    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बेरली कलां

    कारपेंटर 24 2 22

    कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिग 48 20 28

    ड्राफ्टमैन सिविल 24 7 17

    ड्राफ्टमैन मैकेनिकल 20 1 19

    ड्रेस मेकिग 20 4 16

    इलेक्ट्रीशियन 40 17 23

    इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक 24 6 18

    फीटर 20 5 15

    पलंबर 24 4 20

    स्टैनोग्राफर अंग्रेजी 24 7 17

    टर्नर 40 14 26

    वेल्डर 40 12 28

    ------------------

    राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेवाड़ी:

    बेसिक कास्मेटोलाजी 48 20 28

    कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिग 48 29 19

    ड्राफ्टमैन सिविल 24 3 21

    ड्रेस मेकिग 40 21 19

    इलेक्ट्रीशियन 20 11 9

    इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक 24 11 13

    सीविग टेक्नोलाजी 40 13 27

    सरफेश ओरनामेंटेशन 20 11 9

    -------------

    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखड़ा:

    कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिग 24 7 17

    इलेक्ट्रीशियन 20 12 8

    मैकेनिक मोटर व्हीकल 24 7 17

    सेविग टेक्नोलाजी 20 2 18

    वेल्डर 20 6 14

    -----------------

    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कोसली:

    कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिग 24 15 9

    ड्रेस मेकिग 20 0 20

    इलेक्ट्रीशियन 40 20 20

    फीटर 40 16 24

    मशीनिष्ट 40 14 26

    मैकेनिक डीजल 48 20 28

    प्लास्टिक प्रोसेसिग आपरेटर 20 0 20

    पलंबर 24 3 21

    स्टैनोग्राफर हिदी 24 4 20

    टर्नर 20 6 14

    वेल्डर 40 9 31

    वायरमैन 20 9 11

    ------------------

    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कुंड-मनेठी:

    कारपेंटर 48 4 44

    कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिग 48 17 31

    ड्राफ्टमैन सिविल 24 7 17

    ड्राफ्टमैन मैकेनिकल 20 6 14

    इलेक्ट्रीशियन 40 32 8

    फीटर 20 10 10

    मैकेनिक मोटर व्हीकल 48 22 26

    मैकेनिक आरएसी 48 18 30

    पेंटर जनरल 20 6 14

    प्लास्टिक प्रोसेसिग आपरेटर 40 0 40

    पलंबर 48 18 30

    सेविग टेक्नोलाजी 20 6 14

    टर्नर 40 15 25

    वेल्डर 40 19 21

    ------------------

    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लेदर गुड्स, रेवाड़ी:

    फुटवेयर मेकर 20 2 18

    लेदर गुड्स मेकर 20 1 19

    ---------------------

    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सहारनवास:

    कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिग 48 20 28

    ड्रेस मेकिग 20 0 20

    इलेक्ट्रीशियन 20 12 8

    फीटर 20 10 10

    मैकेनिक डीजल 48 20 28

    टर्नर 20 4 16

    वेल्डर 20 6 14

    वेल्डर ड्यूल मोड 20 7 13

    ----------------

    राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, टांकड़ी:

    कंप्यूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिग 48 17 31

    मैकेनिक आरएसी 24 8 16

    वेल्डर 20 2 18

    वायरमैन 20 5 15

    -------------

    सभी संस्थानों में सीटों को भरने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। अभी दो काउंसिलिग और होनी हैं। उसके बाद भी अगर सीटें खाली रहती हैं तो संस्थान के स्तर पर ओपन काउंसिलिग के माध्यम से सीटों को भरा जाएगा।

    - सुनील यादव, जिला नोडल अधिकारी