फेस लिफ्टिंग योजना से बदलेगी राजकीय स्कूलों की सूरत
फेस लिफ्टिंग योजना के तहत वरिष्ठ स्कूलों को एक लाख रुपये तथा मिडिल व प्राइमरी स्कूलों को 70 हजार रुपये का बजट मिला है। कई स्कूलों में मुख्य द्वार के स ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: सरकार की ओर से राजकीय स्कूलों में शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के साथ-साथ उनके सुंदरीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब राजकीय विद्यालयों के मुख्य द्वार भी निजी स्कूलों की तरह सुंदर बनेंगे। इसके लिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से फेस लिफ्टिंग योजना के तहत स्कूलों को ग्रांट जारी कर दी गई है, जिससे स्कूलों के मुख्य द्वार का सुंदरीकरण किया जाएगा। फेस लिफ्टिंग योजना के तहत वरिष्ठ स्कूलों को एक लाख रुपये तथा मिडिल व प्राइमरी स्कूलों को 70 हजार रुपये का बजट मिला है। कई स्कूलों में मुख्य द्वार के सुंदरीकरण का कार्य शुरू भी हो चुका है।
मुख्य द्वार के साथ चमकेंगी दीवारें:
राजकीय स्कूलों में फेस लिफ्टिंग योजना के तहत मिली राशि से स्कूलों को सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है। स्कूल के मुख्य द्वार का सुंदरीकरण करने के साथ-साथ दीवारों पर भी विभिन्न प्रकार की चित्रकारी बनाई जाएगी जोकि विद्यार्थियों के ज्ञान कौशल को बढ़ाने में सहायक होंगी। स्कूलों की ओर से फेस लिफ्टिंग योजना के तहत मिली राशि का प्रयोग कहां किया गया है इसका विभाग को प्रमाण पत्र भी देना होगा। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करेंगे तथा कैटेगरी अनुसार निरीक्षण रिपोर्ट सौपेंगे।
------
विभाग की ओर से फेस लिफ्टिंग योजना के तहत स्कूलों को राशि जारी की जा चुकी है। कई स्कूलों में मुख्य द्वार के सुंदरीकरण का कार्य शुरू भी हो चुका है। कार्य पूरा होने के बाद अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।
- डा. राजेंद्र सिंह, जिला परियोजना संयोजक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।