24 घंटे शिकायत कर सकेंगे बिजली उपभोक्ता, निगम ने जारी किए मोबाइल नंबर
दक्षिणी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के उपभोक्ता अपनी समस्याओं को लेकर 24 घंटे मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए निगम ने जिलेभर में शिकायत केंद्र बनाकर अलग-अलग मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इन नंबरों पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके अलावा जिलास्तर पर एक बिजली सुविधा केंद्र बनाया गया है। यहां भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी।
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : दक्षिणी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के उपभोक्ता अपनी समस्याओं को लेकर 24 घंटे मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए निगम ने जिलेभर में शिकायत केंद्र बनाकर अलग-अलग मोबाइल नंबर जारी किए हैं। इसके अलावा जिलास्तर पर एक बिजली सुविधा केंद्र बनाया गया है। यहां भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। जिलास्तर पर मोबाइल नम्बर 08816888986, 08816888987 जारी किया है जो 24 घंटे काम करेगा। इसके अतिरिक्त बिजली सुविधा केन्द्र के लिए 01274-250161 नम्बर जारी किया है। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि निगम ने टोल फ्री नम्बर भी जारी किया हुआ है जिसका नम्बर 18001804334 व 1912 है। पाली गोठडा सब डिविजन के नंबर:
सब डिविजन पाली गोठडा के लिए एसडीओ को शिकायत करने के लिए 9992110814, जेई के लिए 9992110815 जारी किया है। गांव मामडिया ठेठर अहीर, मामडिया नांगल, नांगला, मामडिया आसमपुर शिकायत केंद्र के लिए 9992110834 व 8053065571, गांव नांधा व बलवाडी शिकायत केंद्र के लिए 9671214723 व 9466065261, गांव गोठडा व पाली के लिए 9466536985, 8685010825, गांव माजरा, भालखी, चिताडूंगरा, ढाणी भालखी, ढाणी गुजर के लिए 9896382932 व 8053302346, गांव कुण्ड, मनेठी, पाडला, गुवारिया बस्ती, ढाणी मनेठी, कुण्डी मंडी के लिए 8930856204 व 9416331487, गांव बासदूधा, अहरोद, उंचा, ढाणी जोरावत, एनजेपी के लिए 9991985970, 9813468610 व 9467640382 जारी किए गए हैं। इसी तरह गांव शहबाजपुरा, राजपुरा, मखारिया, ढाणी संतो, बंगरवा, ढाणी सुंदरोज, सुंदरोज के लिए 9355473272 व 8053075028, गांव खोरी, गोविदपुरी, आलियावास, चिमनावास, भोतवास के लिए 9466092753 व 9467351825, गांव ठोठवाल, नारायणपुर, धामलावास के लिए 9729621143 व 9671214725, गांव गुमिना, खोरी बस स्टैण्ड, मैलियवास, पिथडावास, ढाणी भांडोर के लिए 8685010815 व 8685010816 जारी किया गया है । इन गांवों में एएफएम को शिकायत करने के लिए 9992110820, गांव बधराना, कनूका, आरामनगर, बेरवाल, गिलियाकी, प्रागपुरा के लिए 9671812001 व 8059784142, गांव भाडावास, पैहलादपुरा, अकबरपुर, खरसानकी, नंगली, गोधा, भिवाडी, खरखडी के लिए 8685010841, 9466407963, 8059668160, 9671812001 व 8198122523, गांव धारन, बालावास जाट, गोविदपुर बॉस, मेदपुर, राजगढ के लिए 9416905990 व 8607468072, गांव सुलखा, जैतडावास, खरखडी, ढाणी सुठानी, ढाणी जलालपुर के लिए 9812784801, गांव बिठवाना, ढालियाकी, जाटूवास के लिए 8901301930 व 9468339774, गांव टींट व बवाना 9416676990 व 9728141930, गांव कुण्डल, हर्जीपुर के लिए 9728910862 व 9813037049, गांव रजियाका, पुन्सिका, गुमिना, भाण्डोर के लिए 9728575294 व 9050336364 जारी किया है। इन गांवों में जेई को शिकायत के लिए 9992110831 जारी किया है।
-------------
बावल सब डिविजन के नंबर:
बावल सब डिविजन में एसडीओ को शिकायत करने के लिए 9992110816 तथा शिकायत केंद्र गांव सेक्टर-2 के लिए 9416359833, गांव अलावलपुर व भाडोज के लिए 9466882881, भगवानपुर के लिए 9466838814, बिडावास के लिए 9466882881 बिशनपुर के लिए 9416779098, ढाडी अहीर व खेडी मुरार 9644521301, ढाणी नांगल उगरा, नांगल उगरा, रघुनाथपुरा, टिकला, जैतपुर, ढाणी जैतपुर व नांगल तेजु 9416661576, धडचाना, शाहपुर, तिहाडा व शेखपुर 9992951101, दुलहेडा कलां 9812244160, दुलहेडा खुर्द 9466882881, झाबुआ 9812244160, खिजुरी 9466882881, खुर्मपुर व सुबासेडी 9466838814, किशनपुर,पनवाड, प्राणपुरा व रनौली 9416336352, नांगली परसापुर व नांगल शहबाजपुर 9992495364, बावल 9992110830, चांदुवास, आनंदपुर, केशोपुर, मोहनपुर, 9416330285, आसरा का माजरा, धारण की ढाणी, भंडगी, साबन, सांझरपुर, टांकडी व नरसिंहपुर घडी 9468289981, चिहाडा, कालडावास, हरचंदपुर, मौहम्मदपुर, रूद्घ व नैचाना 9416169118, जयसिंहपुर खेडा, ओढई, रामसिंहपुरा 9416330285, खण्डौरा 9468068420, खेडी दालूसिंह 9992118342, पावटी 9050114205, रणसिंह माजरी 9416697698, रसियावास 9992118342, आसलवास, कसौला, कसौली व बखापुर 9671731455, बगथला, ईब्राहिमपुर, कमालपुर 9466838823, बनीपुर चौक बावल, बनीपुर, पाथुहेडा व काटीवास 9991852935, बोलनी, गढी, मुकन्दपुर बसई, खेडी मोतला व लोधाना, 9416606338, गुजर माजरी, मंगलेश्वर व रायपुर 9416779098, जलालपुर, जलियावास, सुठाना, सुठानी व करनावास के लिए 9416572555 नंबर जारी किया है। इन गांवों के जेई को शिकायत के लिए 9992110840, 9992110817, 9992110818 जारी किया गया है।
----------------
धारूहेडा सब डिविजन:
धारूहेडा सब डिविजन में एसडीओ को शिकायत के लिए 9992110807 नंबर तथा शिकायत केंद्र गांव असदपुर, बालियर कलां, बालियर खुर्द, बाम्मड, बुडाना, बुडानी, फदनी, फतेहपुरी, गोकलपुर, हासांका, जैतपुर, जौनावास, एम खेडा, मसानी, मीरपुर, मोहलावास, मुरादपुरी, रामगढ, रसगन, रोजका, सुनारिया, ततारपुर, इस्तमुरार, तीतरपुर, तुर्कियावास के लिए 9466639705, गांव आकेडा, अलावलपुर, आसियाकी, भटसाना, डूंगरवास, गुजर घटाल, जोनियावास, कान्हावास, कापडीवास, खिजूरी, माजरी दूधा, मालपुरा, निगानियावास, निखरी, नंदरामपुर बास, पंचगांव, जडथल, पांचौर, पिथनवास, रालियावास, सांपली, ततारपुर खालसा के लिए नंबर 9992110804, धारूहेडा व खरखडा के लिए 9992110809, महेश्वरी, जी-अलावलपुर, 992110810, खलियावास, खटावली, राजपुरा के लिए 9992110809 जारी किया है। इन गांवों में एफएम व जेई को शिकायत के लिए 9466639705, 9992110804, 9992110803 जारी किए गए हैं।
किसी भी उपभोक्ता को बिजली सम्बंधित कोई भी शिकायत हो तो अपने इलाके के नम्बर डायल कर अपनी शिकायतों का समाधान करा सकते है। उपभोक्ताओं को इन नम्बरों से बिजली के कटो के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।