मच्छरों से बचाव के लिए चलाया दवा छिड़काव अभियान
उपसिविल सर्जन एवं मलेरिया नोडल अधिकारी डा. विजय प्रकाश के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्थानों पर मच्छर नाशक दवा का छिड़काव किया गया।

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। इससे मलेरिया फैलने का अंदेशा बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इससे बचाव के लिए दवा छिड़काव अभियान शुरू किया गया है।
उपसिविल सर्जन एवं मलेरिया नोडल अधिकारी डा. विजय प्रकाश के निर्देश पर शहर के विभिन्न स्थानों पर मच्छर नाशक दवा का छिड़काव किया गया। स्वास्थ्य कर्मी शेरसिंह, सुनील, सुरेश, धर्मवीर, रमेश आदि ने शहर के मोहल्ला यादव नगर, आदर्श नगर, हजारीवास, बुद्धोमाता मंदिर क्षेत्र, अनुसूचित जाति बस्ती, जसवंत नगर, सैनी मोहल्ला, कुतुबपुर में जहां पानी भरा हुआ था तथा नालियों में डेल्टामथ्रीन का स्प्रे किया गया। कर्मचारियों ने लोगों को मलेरिया, डेंगू के बचाव के लिए साफ-सफाई के साथ नियमित रूप से कूलर और पानी के बर्तनों की सफाई करते रहने की सलाह दी। हेल्थ इंस्पेक्टर बीरेंद्र सिंह ने बताया कि जगह-जगह दवा का छिड़काव करने के साथ लापरवाही बरतने वालों को चेतावनी देने के साथ जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
उपसिविल सर्जन डा. विजय प्रकाश का कहना है कि भले इस सीजन में अभी तक मलेरिया और डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मलेरिया जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था है। लोगों को अपने घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। यदि संभव नहीं है तो नियमित अंतराल पर मिट्टी तेल, डीजल या मच्छर नाशक दवा का छिड़काव करने की सलाह दी जाती है ताकि मच्छरों के लार्वा नहीं पनप पाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।