एनीडेस्क एप डाउनलोड करा खाते से निकाले 80 हजार रुपये
जागरण संवाददाता रेवाड़ी बावल के मोहल्ला गुजरान निवासी एक व्यक्ति को गूगल पर पेटीएम का क

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बावल के मोहल्ला गुजरान निवासी एक व्यक्ति को गूगल पर पेटीएम का कस्टमर केयर सर्च कर संपर्क करना महंगा पड़ गया। शातिर ठगों ने उनके मोबाइल में एप डाउनलोड करा एक लिक भेजा और बैंक खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। बैंक खाते से रुपये निकलने के बाद उन्हें ठगी का पता लगा और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस को दी शिकायत में जिला अलवर के कस्बा खैरथल निवासी कमलेश कुमार ने कहा है कि वह वर्तमान में मोहल्ला गुजरान चौक में किराए पर रहते है। उनका बावल स्थित एक्सिस बैंक में करंट अकाउंट है और उसे पेटीएम से जोड़ा हुआ है। पेटीएम एप के काम नहीं करने के कारण उन्होंने गुगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च कर संपर्क किया। थोड़ी देर बाद उनके पास एक अनजान मोबाइल नंबर से वापस काल आई। काल करने वाले ने बताया कि वह पेटीएम कस्टमर केयर से बोल रहा है और पेटीएम एप में आ रही दिक्कत के बारे में पूछा। उन्होंने पेटीएम एप की कुछ सेटिग चैक कराई। इसके बाद मोबाइल में एनीडेस्क एप डाउनलोड कराई और उसका एक कोड भी पूछा। इसके बार एक नंबर व यूपीआइ पिन भरने के लिए कहा। यूपीआइ पिन भरने के बाद कस्टमर केयर वाले ने बताया कि उनके वाट्सएप पर एक लिक आया है, जिसे ओपन करना है। वाट्सएप पर आए लिक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 50 हजार रुपये कट गए। इसके बाद तीन बार में तीस हजार रुपये और कट गए। साइबर ठग ने कमलेश कुमार के खाते से 80 हजार रुपये निकाल लिए। बैंक खाते से रुपये निकलते ही कमलेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दी। बावल थाना पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।