गोशाला में सुविधाएं बढ़ाने को लेकर चर्चा
औद्योगिक कस्बा स्थित गोशाला में समाज सेवियों व नंदू गोशाला वेलफेयर समिति की ओर से प्रधान रोहित यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा: औद्योगिक कस्बा स्थित गोशाला में समाज सेवियों व नंदू गोशाला वेलफेयर समिति की ओर से प्रधान रोहित यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मार्च माह में गोशाला को दिए दान व खर्चे का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इस दौरान गोशाला में अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विचार विमर्श किया गया। प्रधान ने बताया कि गोशाला में 780 पशु हैं, जिनके लिए भूसा रखने के लिए कोई कमरा या स्टोर नहीं है। बैठक में मंगलराम, महेंद्र जांगिड़ व खड़क सिंह पटवारी ने आश्वासन दिया कि वह भूसे के स्टोर के लिए सहयोग करेंगे। बैठक मे मार्च माह में जिन-जिन दान दाताओं ने सहयोग किया उन सभी का आभार जताया गया। इस मौके पर लालाराम यादव, मानसिंह, शमशेर यादव, रामहेर यादव, डाक्टर संजय कुमार, हरिराम, मंगलराम, महेंद्र जांगिड़, खड़क सिंह पटवारी, रामफल शास्त्री, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।