Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल शूटिग में देवाक्षी ने जीता स्वर्ण पदक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 06:26 PM (IST)

    करणी सिंह शूटिग रेंज दिल्ली में नेशनल शूटिग चैंपियनशिप स्पो‌र्ट्स अथारिटी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में राव शूटिग एकेडमी की शूटर देवाक्षी यादव ने स् ...और पढ़ें

    Hero Image
    नेशनल शूटिग में देवाक्षी ने जीता स्वर्ण पदक

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: करणी सिंह शूटिग रेंज दिल्ली में नेशनल शूटिग चैंपियनशिप स्पो‌र्ट्स अथारिटी की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में राव शूटिग एकेडमी की शूटर देवाक्षी यादव ने स्वर्ण पदक जीता है। 17 खिलाड़ी इंटरनेशनल ट्रायल के लिए चयनित हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकेडमी के कोच रमन राव ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप में पूरे देश से लगभग 6500 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। देवाक्षी यादव ने हरियाणा की तरफ से जूनियर टीम में खेलते हुए एयर पिस्टल वर्ग में 565 का स्कोर लगाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। मात्र 14 साल की देवाक्षी ने कठिन परिश्रम व अभ्यास से यह उपलब्धि हासिल की और जिले का नाम रोशन किया है। इसी चैंपियनशिप में मात्र 12 वर्षीय शूटर चहक ने जूनियर वर्ग में 551 का स्कोर लगाकर इंटरनेशनल चयन के लिए क्वालीफाई किया।

    इसी स्पर्धा में जूनियर वर्ग में सपना ने 551 का उसको लगा कर इंटरनेशनल ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया। एयर पिस्टल पुरुष वर्ग में राहुल यादव ने 572 का स्कोर लगाकर अपने पहले ही नेशनल में इंटरनेशनल ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया और 950 खिलाड़ियों में से 26वां स्थान हासिल किया। पुरुष वर्ग में ही अनंत सोनी ने 561 का स्कोर, जूनियर पिस्टल वर्ग में दीपक ने 564 का स्कोर व किरण कुमार ने 565 का स्कोर लगाकर क्वालीफाई किया। मयंक, अश्लोक, आकाश, पलक, पंकज, पार्थ, प्रियांशु, शिवशरण व विकास ने नेशनल के साथ-साथ इंटरनेशनल चयन के लिए भी क्वालीफाई किया।

    एयर राइफल वर्ग में सचिन कुमार ने 610 स्कोर लगाकर इंटरनेशनल चयन के लिए क्वालीफाई किया। कोच रमन राव ने कहा कि देश के छोटे से शहर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनका स्वागत किया गया।