गांधी चौक पर बने ड्रेनेज सिस्टम
माडल टाउन के दुकानदारों ने गांधी चौक पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जाने की मांग की है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: माडल टाउन के दुकानदारों ने गांधी चौक पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जाने की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि इस बाबत वह शीघ्र ही केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से भी मुलाकात करेंगे। माडल टाउन के दुकानदारों का संगीत यादव, पंकज चावला, कपिल ठुकराल, जयवीर चौहान व संजय सहगल आदि दुकानदारों ने बताया कि हाल ही में जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से चार जगहों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जा रहा है। गांधी चौक पर सबसे ज्यादा पानी भरता है जबकि यहीं पर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं बन रहा है। गांधी चौक पर चारों तरफ से पानी आता है जिसके कारण दुकानों में ही पानी भर जाता है। वहीं व्यापार भी पूरी तरह से ठप हो रहा है। बीपीएल प्लाट पर कब्जे को लेकर दी शिकायत
जासं, रेवाड़ी: गांव खडोड़ा निवासी नित्यानंद ने गांव के ही व्यक्ति पर उनके बीपीएल प्लाट पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए सीएम विडो पर शिकायत दी है। शिकायत में नित्यानंद ने कहा कि उन्हें सरकार की तरफ से उन्हें 100 गज का बीपीएल प्लाट आवंटित किया गया था, जिसकी रजिस्ट्री उनके पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि गांव निवासी एक व्यक्ति ने उनके प्लाट पर अवैध कब्जा किया हुआ है। उन्होंने कहा कि वह इसकी पैमाइश भी करवा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कब्जाधारी उनके प्लाट को नहीं छोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वह ग्राम पंचायत को भी कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब उन्होंने थक हारकर सीएम विडो पर शिकायत देकर समस्या का समाधान कराने की मांग उठाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।