Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हत्या का बदला लेने के लिए काटा था दीपक का गला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 06:40 PM (IST)

    गांव कालाका में बंद पड़ी खंडहर फैक्ट्री में गोकलगढ़ निवासी दीपक की हत्या पिछले वर्ष दिसंबर माह में हुई हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी।

    Hero Image
    हत्या का बदला लेने के लिए काटा था दीपक का गला

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: गांव कालाका में बंद पड़ी खंडहर फैक्ट्री में गोकलगढ़ निवासी दीपक की हत्या पिछले वर्ष दिसंबर माह में हुई हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी। हत्या करने वाले दोनों युवकों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित गांव गोकलगढ़ निवासी जीवन उर्फ विपिन व गांव शहबाजपुर खालसा निवासी हन्नी उर्फ हनीश है। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने के लिए ही उन्होंने दीपक की हत्या को अंजाम दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार की शाम मिला था शव

    माडल टाउन थाना पुलिस ने शनिवार की शाम गांव कालाका स्थित बंद खंडहर फैक्ट्री में युवक का गर्दन कटा शव बरामद किया था। मृतक की शिनाख्त गांव गोकलगढ़ निवासी दीपक के रूप हुई थी। दीपक दस जून की शाम से लापता था। स्वजन ने दीपक के लापता होने का मामला भी सदर थाना में दर्ज कराया हुआ था। दीपक की मां मुन्नी देवी ने जीवन व हन्नी पर उसके बेटे को ले जाने का आरोप लगाया था। शिनाख्त होने के बाद सदर थाना पुलिस ने हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया था।

    पहले नशा कराया, फिर काटी गर्दन :

    सदर पुलिस ने दोनों आरोपित जीवन व हन्नी को रविवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि 14 दिसंबर 2021 को गांव गोकलगढ़ निवासी मनोज व गोलू ने उनके दोस्त भुरू उर्फ भवनीश की हत्या की थी। उन्हें संदेह था कि यह हत्या दोनों ने दीपक के इशारे पर की थी। जीवन अपने दोस्त भुरू की हत्या का बदला लेना चाहता था और इसलिए ही उसने धीरे-धीरे दीपक से दोस्ती बढ़ानी शुरू कर दी। दीपक नशा करने का आदी था। 10 जून को दोनों ने दीपक को बुलाने के लिए फोन किया, लेकिन उसने घर आने के लिए कहा। दोनों दीपक को उसके घर से अपनी मोटरसाइकिल पर साथ ले आए और रास्ते में नशा कराया। इसके बाद एक शराब की बोतल लेकर कालाका स्थित खंडहर फैक्ट्री में ले गए। जब दीपक पूरी तरह नशे की हालत में हो गया तो तेजधार हथियार से गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर हत्या कर दी। भुरू की भी गला काटकर हत्या की गई थी। उसी तर्ज पर दीपक की हत्या के बाद दोनों आरोपित वहां से फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपितों से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तेजधार हथियार फरसा बरामद कर लिया है। एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि आरोपितों को पूछताछ के लिए अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।