Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए बस स्टैंड निर्माण का रास्ता हुआ साफ

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 02 Oct 2018 05:50 PM (IST)

    लंबे समय से चल रहा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। हाइकोर्ट की डबल बैंच में लंबित एक याचिका के खारिज हो जाने के बाद नए बस स्टैंड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जिलावासियों को नए बस स्टैंड का बीते करीब पांच सालों से इंतजार है। हाइकोर्ट का निर्णय आ जाने के बाद नया बस स्टैंड शीघ्र ही बनने की उम्मीद जगी है। वर्ष 2013 में किया था शुभारंभ, तभी से उलझा मामला वर्ष 2013 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा ने सनसिटी प्रोजैक्ट के सामने व रामगढ़ भगवानपुर की ओर जाने वाले दोनों मेन रोड से सटे हुए सेक्टर-12 में बस स्टैंड का शि

    नए बस स्टैंड निर्माण का रास्ता हुआ साफ

    अमित सैनी, रेवाड़ी

    लंबे समय से चल रहा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। हाइकोर्ट की डबल बैंच में लंबित एक याचिका के खारिज हो जाने के बाद नए बस स्टैंड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। जिलावासियों को नए बस स्टैंड का बीते करीब पांच सालों से इंतजार है। हाई कोर्ट का निर्णय आने के बाद नया बस स्टैंड शीघ्र ही बनने की उम्मीद जगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2013 में हुआ था शुभारंभ

    वर्ष 2013 में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र ¨सह हुड्डा ने सनसिटी प्रोजैक्ट के सामने व रामगढ़ भगवानपुर की ओर जाने वाले दोनों मेन रोड से सटे हुए सेक्टर-12 में बस स्टैंड का शिलान्यास किया था। इसके लिए अधिगृहीत की गई भूमि के विरोध में शिम्भूदयाल व अन्य द्वारा एक याचिका वर्ष 2013 में डाली गई थी। इस याचिका में कहा गया था कि अधिग्रहित की गई 20 एकड़ 1 कनाल 5 मरला जमीन ओपन एरिया के लिए रिजर्व रखी गई थी परंतु सरकार इस पर बस स्टैंड बना रही है, जो गलत है। इस याचिका को हाई कोर्ट ने वर्ष 2016 में खारिज कर दिया था। याचिकाकर्ता इसके बाद उच्चतम न्यायालय में चले गए, यह मामला अभी भी चल रहा है। हालांकि उनको किसी भी तरह का स्टे नहीं मिला है। वहीं वर्ष 2016 में एक अन्य व्यक्ति बीर ¨सह ने हाई कोर्ट में दूसरी याचिका डाल दी, जिसके बाद बस स्टैंड निर्माण पर स्टे दे दिया गया था। करीब दो साल तक स्टे चलता रहा और अब हाइकोर्ट की डबल बैंच ने बीर ¨सह की याचिका को भी खारिज कर दिया है। जिससे बस स्टैंड निर्माण पर लगी रोक हट गई है। इस संदर्भ में परिवहन विभाग के मुख्यालय को पत्र भेज दिया गया है।

    -----------------

    नए बस स्टैंड निर्माण को लेकर जिस याचिका पर स्टे था, उसको हाई कोर्ट की डबल बैंच ने खारिज कर दिया है। अब बस स्टैंड निर्माण में कोई रुकावट नहीं है। इस बाबत ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है। निर्णय चंडीगढ़ के स्तर पर ही होगा।

    -बलवंत ¨सह गोदारा, महाप्रबंधक रोडवेज।