Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बरेली-भुज व जयपुर-हिसार ट्रेन का शुरू होगा संचालन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2021 07:43 PM (IST)

    गाड़ी संख्या-04311(सप्ताह में 03 दिन) आगामी दो मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार बृहस्पतिवार व शनिवार को बरेली से सुबह 06.35 बजे दोपहर 2.10 बजे रेवाड़ी स्टेशन व अगले दिन सुबह 11 बजे भुज पहुंचेगी।

    Hero Image
    बरेली-भुज व जयपुर-हिसार ट्रेन का शुरू होगा संचालन

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बरेली-भुज-बरेली स्पेशल तथा जयपुर-हिसार प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जाएगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या-04321 (सप्ताह में 4 दिन) रेलसेवा आगामी एक मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को बरेली से सुबह 06.35 बजे रवाना होकर दोपहर 2.10 बजे रेवाड़ी स्टेशन व अगले दिन सुबह 8.50 बजे भुज पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या-04322 (सप्ताह में 04 दिन) रेलसेवा एक मार्च से से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार, शनिवार व रविवार को भुज से शाम 6.05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे रेवाड़ी तथा रात्रि 8.35 बजे बरेली पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी संख्या-04311(सप्ताह में 03 दिन) आगामी दो मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को बरेली से सुबह 06.35 बजे दोपहर 2.10 बजे रेवाड़ी स्टेशन व अगले दिन सुबह 11 बजे भुज पहुंचेगी। गाड़ी संख्या-04312 (सप्ताह में 03 दिन) दो मार्च से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को भुज से दोपहर 3.50 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे रेवाड़ी व शाम 8.35 बजे बरेली पहुंचेगी। दोनों ट्रेनों का ठहराव मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुड़, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुरुग्राम, गढी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, गैटोर जगतपुरा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, नरैना, किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं, फालना, आबूरोड, पालनपुर, डीसा, भीलडी, दीओदर, राधनपुर, संतलपुर, सामाख्याली, भचाउ, गांधीधाम, आदीपुर व अंजार स्टेशन पर रहेगा।

    उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार गाड़ी संख्या-09791 प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा एक मार्च से 3.21 से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से तड़के 05.15 बजे रवाना होकर सुबह 9.49 बजे बावल, 10.35 बजे रेवाड़ी, 11.12 बजे कोसली व दोपहर 1.40 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या-09792 प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा एक मार्च से अग्रिम आदेशों तक हिसार से दोपहर बाद 2.20 बजे रवाना होकर 4.45 बजे कोसली, 5.40 बजे रेवाड़ी स्टेशन, 06.02 बजे बावल व रात्रि 10.55 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, बांसखो, दौसा, कोलाग्राम, अरनिया, बांदीकुई, गोलना, बसवा, सुरेरगोठ, राजगढ़, ढिगवाड़ा, मालाखेड़ा, महवा, अलवर, पडीसल, घटला, खैरथल, हरसौली, खानपुर अहीर, माजरी नांगल, बावल, रेवाड़ी, किशनगढ़ बालावास, जाटूसाना, कोसली, नांगल पठानी, कोसली, सुधराना, झाड़ली, चरखी दादरी, मनहेरू, जीताखेडी, औरंग नगर, हांसी व सातरोड