राष्ट्रीय शिक्षक अवॉर्ड के लिए 13 तक होंगे आवेदन, एक क्लिक में पढ़ें पूरा अपडेट
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 13 जुलाई है। शिक्षक 15 जुलाई तक आवेदन जमा कर सकते हैं। 13 अगस्त को स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी नामों को अंतिम रूप देगी। चयनित उम्मीदवारों को 14 से 20 अगस्त के बीच सूचित किया जाएगा, और पुरस्कार वितरण समारोह 4 व 5 सितंबर को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होगा। रेवाड़ी जिले को अब तक पांच राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिल चुके हैं।
फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। शिक्षक 13 जुलाई तक विभागीय पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते हैं। 13 अगस्त को स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी द्वारा नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
14 से 20 अगस्त तक केंद्रीय शिक्षा मंत्री के अनुमोदन के बाद चयनित उम्मीदवारों को सूचना दी जाएगी। 4 व 5 सितंबर को रिहर्सल व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। रेवाड़ी जिले में अभी तक पांच शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिल चुका है।
राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड के लिए आवेदन का शेड्यूल:
13 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। - 15 जुलाई तक शिक्षक आवेदन को फाइनल रूप से सब्मिशन कर सकेंगे। - केंद्रीय शिक्षा मंत्री द्वारा स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी का गठन जुलाई 2025 के मध्य में किया जाएगा।
15 से 25 जुलाई तक जिला/क्षेत्रीय चयन समिति द्वारा शिक्षकों की सूची बनाना तथा सूची को आनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य/संगठन चयन समिति को भेजेगी।
26 जुलाई से 4 अगस्त तक राज्य चयन समिति/संगठन चयन समिति की शार्टलिस्ट आनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी को भेजी जाएगी। - 5 से 6 अगस्त तक सभी शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों (अधिकतम 154) को सूचित किया जाएगा वीसी इंटरेक्शन के माध्यम से जूरी द्वारा चयन के लिए जैसा कि तय किया जा सकता है।
7 से 12 अगस्त तक चयन प्रक्रिया जूरी द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तय की जाएगी। - 13 अगस्त को स्वतंत्र राष्ट्रीय जूरी द्वारा नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। - 14 से 20 अगस्त तक केंद्रीय शिक्षा मंत्री के अनुमोदन के बाद चयनित उम्मीदवारों को सूचना दी जाएगी। - 4 व 5 सितंबर को रिहर्सल व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।