टीवी सीरियल में अदाकारी करते दिखेंगे अंकुर
जिले के युवाओं ने देश प्रदेश में खेल और शिक्षा में ही नहीं बल्कि रंगमंच के क्षेत्र में भी प्रतिभा का डंका बजाया है।

ज्ञान प्रसाद, रेवाड़ी
जिले के युवाओं ने देश प्रदेश में खेल और शिक्षा में ही नहीं बल्कि रंगमंच के क्षेत्र में भी प्रतिभा का डंका बजाया है। अहीरवाल के युवा मायानगरी में भी अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रहे हैं। शहर के सेक्टर तीन निवासी युवा अंकुर वर्मा सोमवार से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल 'परिणीति' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सोमवार से शुक्रवार तक रात दस बजे से प्रसारित होने वाले इस सीरियल में अंकुर मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
बालाजी टेली फिल्म की मालकिन एकता कपूर के प्रोडक्शन में बना यह सीरियल तीन जिदगियों की किस्मत से जुड़ा हुआ है। अंकुर वर्मा के पिता जगदीश वर्मा हाउसिग बोर्ड में एस्टेट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मूल रूप से चरखीदादरी जिले के गांव पिचौदा खुर्द निवासी अंकुर वर्मा के स्वजन लंबे समय से रेवाड़ी शहर के सेक्टर तीन में रह रहे हैं। परिणीति दो पक्की मित्र परिणीत और नीति की दिल को छू लेने वाली कहानी है। इनकी जीवन को लेकर आकांक्षाएं अलग-अलग हैं, लेकिन उनका रिश्ता अटूट है। अनजाने में दोनों की शादी एक ही व्यक्ति राजीव (अंकुर वर्मा) से हो जाती है। सीरियल परिणीति में दर्शकों को इन दो मित्रों के प्यार और दोस्ती की दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी।
परिणीत की जिदगी में आराम है, जिससे वह संतुष्ट है और अपने पारिवारिक मूल्यों के हिसाब से चलती है जबकि नीति मजबूती से अपनी राय रखती है अपने सपनों को जीने की लगन रखती है और एक दिन एयर होस्टेस बनना चाहती है। जिदगी पर अपने अलग नजरिये और उम्मीदों के कारण इन दोनों के रास्ते अलग हैं लेकिन किस्मत इनका रास्ता एक कर देती है। इस दौरान इन दोनों को एक ही शख्स राजीव (अंकुर वर्मा) से प्यार हो जाता है। बीटेक इलेक्ट्रिकल उत्तीर्ण अंकुर वर्मा इससे पहले बेपनाह प्यार. में कालेज लेक्चरर, नागिन सीजन चार में अमीर घर के एक परिवार में बेटे की भूमिका तथा यह हैं चाहतें नाटक में एक गाना कंपनी का मालिक परम अनेजा की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा टूथपेस्ट क्लोज अप के विज्ञापन में नजर आते हैं। अंकुर वर्मा छात्र जीवन से ही नाटक और मंच पर प्रस्तुति देने में रुचि रखते रहे हैं। अपने स्तर पर ही मुंबई जाकर एकता कपूर से मुलाकात हुई तो आज नाम रोशन कर रहे हैं। अंकुर वर्मा इसके अलावा फरहान अख्तर की एक वेब सीरिज में भी सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।