'शराब पीकर शादी में आना सख्त मना हैं'
शराब पीकर शादी में आना सख्त मना है। शादी के निमंत्रण पत्र पर इस तरह का संदेश सहसा ही ध्यान खींचता है। यह कहने की हिम्मत दिखाई है सामाजिक मुद्दों को ले ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शराब पीकर शादी में आना सख्त मना है। शादी के निमंत्रण पत्र पर इस तरह का संदेश सहसा ही ध्यान खींचता है। यह कहने की हिम्मत दिखाई है सामाजिक मुद्दों को लेकर समय-समय पर अभियान चलाने वाले जुगनू क्लब के एक सदस्य ने। उनकी शादी के निमंत्रण पत्र पर सिर्फ शराब के खिलाफ ही संदेश नहीं दिया गया बल्कि स्वच्छ भारत व बेटी बचाओ सहित कई अन्य संदेश भी दिए गए हैं। इस निमंत्रण पत्र की चर्चा खूब हो रही है।
हेलमेट पहनने का भी दिया संदेश: जैतपुर शेखपुर गांव के रहने वाले योगेश शर्मा बचपन से ही जुगनू क्लब से जुड़कर सामाजिक अभियान चलाते रहे हैं। योगेश शर्मा की 10 फरवरी को शादी है। अपनी शादी के कार्ड को भी योगेश ने सामाजिक सरोकारों से जोड़ा है। शादी कार्ड के कवर पर ही स्पष्ट अनुरोध किया गया है कि 'शराब पीकर बरात में आना सख्त मना है'। योगेश का कहना है कि शराब के कारण हमारा युवावर्ग गर्त में जा रहा है। शादियों में सबसे ज्यादा विघ्न शराब के सेवन के कारण ही आता है। कार्ड पर जब वे यह संदेश लिखवा रहे थे तो उन्हें कहा गया कि रिश्तेदार नाराज हो जाएंगे लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की। कार्ड के कवर पर ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत-एक कदम स्वच्छता की ओर का संदेश भी दिया गया है। इसके अतिरिक्त कार्ड के भीतर एक ओर गंभीर संदेश दिया गया है। इस संदेश में लिखा गया है कि 'कृपया बाइक से आने वाले मेहमानों से अनुरोध है कि वे हेलमेट अवश्य लगाकर आएं'।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।