विवाद के बाद मिष्ठान भंडार पर युवकों ने की फायरिग
पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद बृहस्पतिवार की रात मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने यहां के एक मिष्ठान भंडार पर फायरिग कर दी। दुकान में मौजूद कर्मचारियों व ग्राहक गोली लगने से बाल-बाल बच गए।
संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा: पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद बृहस्पतिवार की रात मोटरसाइकिल पर आए तीन युवकों ने यहां के एक मिष्ठान भंडार पर फायरिग कर दी। दुकान में मौजूद कर्मचारियों व ग्राहक गोली लगने से बाल-बाल बच गए। गोली चलने की वारदात के बाद बाजार में अफरातफरी मच गई और पुलिस मौके पर पहुंची। फायरिग करने वाले दो आरोपितों की पहचान हो गई है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। दोनों पक्षों के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था।
पहले धमकी दी फिर की फायरिग
पुलिस के अनुसार जिला महेंद्रगढ़ के गांव राता खुर्द निवासी यशबीर ने यहां की पवन राव मार्केट में बीकानेर मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान की हुई है। बृहस्पतिवार की देर शाम दुकान में ग्राहक व कर्मचारी मौजूद थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवकों ने यशबीर को धमकी देते हुए फायरिग कर दी। फायरिग से दुकान के शीशे चकनाचूर हो गए और कर्मचारी व ग्राहक बाल-बाल बच गए। फायरिग करने के बाद आरोपित युवक वहां से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर आरोपितों की तलाश शुरू की। यशबीर ने तीन युवकों पर फायरिग करने का आरोप लगाया है। यशबीर ने दो युवकों के नाम भी पुलिस को बताए हैं।
कई दिनों से था विवाद:
पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया है कि यशबीर का बास रोड निवासी ऋषभ के साथ सिलेंडर के पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। ऋषभ मिठाइयों को दुकानों पर कमर्शियल गैस सिलेंडर की आपूर्ति करता है। यशबीर को भी वही गैस सिलेंडर उपलब्ध कराता था। कुछ दिन पहले गैस सिलेंडरों की पेमेंट को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों की बातचीत के बाद राजीनामा हो गया था, लेकिन ऋषभ अभी भी रुपये मांग रहा था। बृहस्पतिवार को दिन के समय भी ऋषभ दुकान पर आया था और फिर से विवाद हो गया था। उस समय वह वापस लौट गया था, लेकिन देर शाम अपने साथियों के साथ फायरिग कर दी। सेक्टर-छह थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-------------
पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर ऋषभ उर्फ रोबिन, नरेश व अज्ञात युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों के बीच विवाद की बात सामने आई है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- एएसआइ सुरेंद्र सिंह, जांच अधिकारी।
-----------
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात:
जिला में इस तरह की आपराधिक वारदात पहले भी हो चुकी है। नवंबर माह में धारूहेड़ा में ही अग्रवाल फर्नीचर शोरूम पर बदमाशों ने धावा बोल दिया था। फायरिग करके बदमाश जेवर ले गए थे। वहीं कुछ दिन पूर्व ही ब्रास मार्केट में भी बदमाशों ने कपड़े के दुकानदार पर हमला बोल दिया था। दो दुकानदार भाइयों को बुरी तरह से मारा पीटा गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।