हजारों रुपये के लोहे के रैक गायब करने का आरोप
एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से पार्किंग में रखे गए हजारों रुपये के लोहे के रैक गायब हो गए। ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी ने पार्किंग संचालक पर लोहे के रैक गायब करने व शिकायत करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। सेक्टर-छह थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा: एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की ओर से पार्किंग में रखे गए हजारों रुपये के लोहे के रैक गायब हो गए। ट्रांसपोर्ट के कर्मचारी ने पार्किंग संचालक पर लोहे के रैक गायब करने व शिकायत करने पर धमकी देने का आरोप लगाया है। सेक्टर-छह थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में भिवानी की डाबर कालोनी निवासी पवन कुमार ने कहा है कि वह भिवाड़ी स्थित रितु रोडलाइंस कंपनी में क्लर्क हैं। ट्रांसपोर्ट कंपनी का चालक शोभाराम 15 मार्च को ट्रक में रैक में शीशा लोड कर रोहतक के लिए चला था। 22 मार्च को चालक ने रोहतक में शीशे उतार दिए थे और ट्रक लेकर भिवाड़ी आ गया था। ट्रक की दूसरी बुकिग आने के कारण चालक ट्रक में रखे लोहे के रैक विकास नगर महेश्वरी स्थित पार्किंग में उतारकर चला गया था। वह रैक वापस लाने के लिए कई बार पार्किंग संचालक शशि के पास गए, लेकिन वह हर बाद टालता रहा। 20 अप्रैल को वह पार्किंग में पहुंचे तो संचालक शशि ने रैक देने से मना कर दिया। पवन के अनुसार लोहे के रैक की कीमत करीब 75 हजार रुपये है। पार्किंग संचालक शशि ने ही रैक गायब किए हैं। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने पवन की शिकायत पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।