Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना संक्रमण से कम हुए यात्री, रद की 40 रेलगाड़ियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 26 Apr 2021 04:23 PM (IST)

    बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर रेलवे पर भी पड़ रहा है। फैलते संक्रमण के कारण लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे है। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा 40 रेल गाड़ियों का संचालन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है।

    Hero Image
    कोरोना संक्रमण से कम हुए यात्री, रद की 40 रेलगाड़ियां

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : बढ़ते कोरोना संक्रमण का असर रेलवे पर भी पड़ रहा है। फैलते संक्रमण के कारण लोग यात्रा करने से परहेज कर रहे है। ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम होने के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा 40 रेल गाड़ियों का संचालन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया गया है। रद की गई कई रेल गाड़ियां फरवरी व मार्च में ही शुरू की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर-पश्चिम रेलवे की ओर से सीकर से रेवाड़ी, फुलेरा से रेवाड़ी व श्रीगंगानगर से रेवाड़ी के बीच फरवरी में शुरू की गई स्पेशल रेल गाड़ियों को भी रद कर दिया गया है, जिस कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। इसके अतिरिक्त जयपुर व दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच शुरू की गई डबल डेकर को भी रद किया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के उपमहाप्रबंधक (सामान्य) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार 40 रेलसेवाओं को अग्रिम आदेशों तक प्रारंभिक स्टेशनों से ही रद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02985 व 02986 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर 27 अप्रैल से, गाड़ी संख्या 04701 बठिडा-लालगढ स्पेशल 29 से, गाड़ी संख्या 07402, लालगढ़-अबोहर स्पेशल व गाड़ी संख्या 04722 अबोहर-जोधपुर स्पेशल 27 से, गाड़ी संख्या 04721 जोधपुर- बठिडा स्पेशल व गाड़ी संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ स्पेशल 28 से, गाड़ी संख्या 04704, लालगढ़-जैसलमेरस्पेशल, गाड़ी संख्या 04725, भिवानी-मथुरा स्पेशल, गाड़ी संख्या 04726, मथुरा-भिवानी स्पेशल, गाड़ी संख्या 04733, रेवाड़ी-श्रीगंगानगर स्पेशल, गाड़ी संख्या 04734 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी स्पेशल, गाड़ी संख्या 04754 श्रीगंगानगर-बठिडा स्पेशल, गाड़ी संख्या 04753, बठिडा-श्रीगंगानगर स्पेशल व गाड़ी संख्या 04756 श्रीगंगानगर-बठिडा स्पेशल, गाड़ी संख्या 04809 जैसलमेर-जोधपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 09723 फुलेरा-रेवाडी स्पेशल, गाड़ी संख्या 09724 रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल, गाड़ी संख्या 09735 फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल, गाड़ी संख्या 09728 रेवाड़ी-सीकर स्पेशल, गाड़ी संख्या 09733 व 09734 जयपुर-मारवाड़-जयपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 09741 व 09742 जयपुर-बयाना-जयपुर व गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर-भोपाल स्पेशल 27 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक रद रहेगी।

    उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 04814 भोपाल-जोधपुर स्पेशल, गाड़ी संख्या 09727 सीकर-रेवाड़ी स्पेशल, गाड़ी संख्या 09703 सीकर-लोहारू स्पेशल, गाड़ी संख्या 04755 बठिडा-श्रीगंगानगर स्पेशल, गाड़ी संख्या 09704, लोहारू-सीकर स्पेशल आगामी 28 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक रद रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09736 रेवाडी-फुलेरा स्पेशल 29 अप्रैल से अग्रिम आदेशों तक रद रहेगी।