Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड का सदस्य बनने पर वीर कुमार का स्वागत

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jul 2017 07:11 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, कोसली: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव के भारतीय रेलवे बोर्ड का सदस्य बनने के

    रेलवे बोर्ड का सदस्य बनने पर वीर कुमार का स्वागत

    संवाद सहयोगी, कोसली: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव के भारतीय रेलवे बोर्ड का सदस्य बनने के बाद कोसली पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं व पगडी बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने लड्डू मिठाई बांटकर अपनी खुशी व्यक्त की। वीर कुमार यादव ने सर्वप्रथम कोसली के बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ में पहुंचकर माथा टेका व महंत शिवपुरी महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मास्टर रमेश शर्मा के निवास स्थान पर जलपान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीर कुमार यादव ने कहा कि केवल भाजपा में ही परिवारवाद की राजनीति से ऊपर उठकर सामान्य लोगों को भी महत्व दिया जाता है। इसके लिए भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आज केन्द्र व हरियाणा में भाजपा की भ्रष्टाचार मुक्त सरकार है। जिस प्रकार से पुलिस भर्ती में पारदर्शिता से काम किया है इससे सरकार की साफ छवि दिखाई दे रही है। इस अवसर पर भाजपा सहप्रवक्ता सत्यव्रत शास्त्री, सुरेन्द्र सरपंच, विनोद कुमार, ¨पकी शर्मा, अर¨वद यादव, डॉ. अनिल, संजय, ऊषा आर्य, कोसली सरंपच बलवान ¨सह, नाहड़ सरपंच प्रदीप शेखावत, राकेश कुमार, हेमंत कुमार, सज्जन ¨सह, होशियार ¨सह नंबरदार, डॉ. सुचेत, अभय ¨सह, सुरेश कुमार, अनिल, संदीप, दयांनद आर्य, लालाराम, राज ¨सह, बिरेन्द्र, जगमाल, उदयभान, अजय कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। सोमवार को उनके पैतृक गांव नठेड़ा में ग्रामीणों द्वारा समान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश खोला, झज्जर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जींद के जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा,जिला प्रमुख झज्जर परमजीत सुलौधा, जिला पार्षद अमित यादव, शारदा यादव, हलका कोसली के विस्तारक आजाद ¨सह नेहरा, उपजिला प्रमुख योगेश सिलानी, सुरेंद्र सरपंच, भाजपा जिला महामंत्री प्रीतम चौहान व अमित यादव, ऊषा आर्य, सुनीता चौहान, डॉ. हरीश कुमार, अनिल शर्मा, गुरूदयाल नंबरदार, प्रेम कौशिक, अशोक, प्रकाश, जखाला सरपंच यज्ञपाल,हेमंत, कृष्ण कुमार, सरपंच महेंद्र ¨सह यादव, भूरथला सरपंच ताराचंद, कुलदीप ¨सह कोसलिया, गामडी सरपंच राकेश कुमार, बावल के चरण ¨सह जोगी,जिला सचिव विनोद कुमार, रणबीर ¨सह कोहारड, योगेश दुजाना सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

    comedy show banner
    comedy show banner