Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराजा अग्रसेन स्कूल को मिला दस जमा दो का दर्जा

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: रेवाड़ी को एक और दस जमा दो स्कूल का तोहफा मिल गया। राज्य सरकार ने महाराजा

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 07 Apr 2017 05:38 PM (IST)
    महाराजा अग्रसेन स्कूल को मिला दस जमा दो का दर्जा

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: रेवाड़ी को एक और दस जमा दो स्कूल का तोहफा मिल गया। राज्य सरकार ने महाराजा अग्रसेन पब्लिक सोसायटी द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल को तुरंत प्रभाव से आठवीं से सीधे दस जमा दो का दर्जा दे दिया है। लंबे समय से स्कूल को अपग्रेड करने की मांग उठ रही थी। पिछले दिनों शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मैनेजमेंट की मांग पर स्कूल को दस जमा दो करने की घोषणा की थी। विशेष बात यह है कि स्कूल को विज्ञान, वाणिज्य व कला तीनों संकायों में दस जमा दो तक मान्यता मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि यह किसी व्यक्ति विशेष का स्कूल नहीं है। इलाके की प्रतिष्ठित महाराजा अग्रसेन एजुकेशन सोसायटी इसका संचालन करती है। इस सोसायटी में शहर के प्रतिष्ठित लोग जुड़े हुए हैं। अधिकांश पदाधिकारी न केवल अपनी नेक कमाई से स्कूल में सहयोग करते हैं, बल्कि दूसरों से भी झोली फैलाकर स्कूल का संचालन कर रहे हैं। छत्तीस बिरादरी के बच्चे इस स्कूल में अध्ययन कर रहे हैं। स्कूल में आधुनिक प्रयोगशालाओं से लेकर अन्य सुविधाएं बरबस ही आगंतुकों का ध्यान आकर्षित करती है।

    -----------

    जमकर मनाया जश्न:

    स्कूल अपग्रेड होने की खुशी में प्रबंधन व विद्यार्थियों ने खुशी मनाई। अलवर के विधायक बनवारी लाल ¨सहल विशेष रूप से स्कूल पहुंचे। वे यहां पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लेने रेवाड़ी आए थे। सोसायटी के प्रधान रत्नेश बंसल, सचिव राजेंद्र ¨सहल, कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सह सचिव पुरुषोत्तम दास, राकेश गर्ग, अंजनी कुमार अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, प्रो. ओपी अग्रवाल, प्रधानाचार्य हरिकिशन यादव ने उनका स्वागत किया। मंच संचालन देवेंद्र कुमार गुप्ता ने किया। प्रधान रत्नेश बंसल ने बताया कि वर्ष 1999 में समाज के कर्मठ लोगों ने शिक्षा के इस भव्य मंदिर की स्थापना की थी। वर्ष 2005 तक पांचवीं कक्षा तक की मान्यता रही। वर्ष 2006 में आठवीं तक मान्यता मिली। तब से लेकर एक दशक तक लंबा संघर्ष किया गया। संघर्ष व परिणाम को देखते हुए मनोहर सरकार ने विशेष रूप से स्कूल को महत्व दिया। प्रबंधकारिणी ने एकमत से सीएम मनोहरलाल, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, उपायुक्त डॉ. यश गर्ग व डीइओ धर्मबीर बल्डोदिया सहित स्कूल को अपग्रेड कराने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार जताया।

    ----------

    इनसेट:

    राजस्थान में हैट्रिक बनाएगी भाजपा: ¨सहल

    अलवर के विधायक बनवारीलाल ¨सहल ने कहा कि राजस्थान में भाजपा हैट्रिक बनाएगी। समारोह के बाद वहां मौजूद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस मुकाबले के लिए भी तैयार नहीं है, जबकि भाजपा सरकार अपने काम के आधार पर वोट मांगेगी। उन्होंने स्वीकार किया कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के चुनावों में मिली बड़ी जीत का असर राजस्थान पर भी पड़ेगा और इस परिणाम से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है।