कैप्टन देवकरण की स्मृति में हवन यज्ञ
फोटो 8 जासं, रेवाड़ी: जैनाबाद स्थित डीके खोला शिक्षण संस्थान में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक
फोटो 8
जासं, रेवाड़ी: जैनाबाद स्थित डीके खोला शिक्षण संस्थान में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहीद कैप्टन देवकरण खोला की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर शहीद कैप्टन देवकरण खोला की पत्नी एवं शिक्षा संस्था की चेयरपर्सन बनारसी देवी, उनके पुत्र सतीश कुमार खोला, संदीप खोला, विद्यालय प्राचार्य इंद्रराज भारद्वाज सहित संस्था के अधिकारियों और शिक्षकों ने यज्ञ में आहुति डाली। इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि देवकरण खोला भारत पाक 1965 में पंजाब में शहीद हो गए थे तथा उन्हें मरणोपरांत मेंशन इन डिस्पेच से सम्मानित किया गया। उनकी स्मृति में हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश में शिक्षा संस्थाओं में भी हवन यज्ञ कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर शिक्षा महाविद्यालय की प्रो. पूजा गुप्ता, सुमन यादव, राजबाला यादव, डा. राजपाल यादव, अशोक कुमार, पुष्पा चौहान, मधु यादव, संजु, अनिता यादव, सूबेदार मेजर रंगराव खोला, रमेश देवी, सुनील, भावना, खोला समूह के शिक्षार्थियों ने भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।