भारी बारिश से साहबी नदी में आया पानी
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: राजस्थान के कई जिलों में हुई भारी बारिश से साहबी नदी में पानी आ गया है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: राजस्थान के कई जिलों में हुई भारी बारिश से साहबी नदी में पानी आ गया है। परंतु यह पानी अभी राजस्थान क्षेत्र के बहरोड़ क्षेत्र तक पहुंच गया है। उधर, शनिवार को बारिश नहीं होने से जिले के खोल क्षेत्र में राजस्थान से आ रहा पानी थम गया तथा शहर से सटी कालोनियों में भी पानी की मात्रा घट गई है। राजस्थान से आने वाले पानी पर ¨सचाई विभाग भी नजर रखे हुए है। अधिकारियों ने पावटी क्षेत्र का दौरा भी किया है तथा अलवर के अधिकारियों से भी संपर्क में है।
जिले से होकर गुड़गांव तक जाने वाली बरसाती नदी साहबी में जयपुर तथा अलवर जिलों में हुई भारी बारिश के बाद पानी आया है। हालांकि यह पानी अभी तक अलवर जिले के बहरोड़-सोड़ावास क्षेत्र तक ही आया था। साहबी में पानी आने के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया लेकिन यहां पर पानी पहुंचने की संभावना बेहद कम है। साहबी नदी में वर्ष 1995 तथा 1996 में आई दो साल तक लगातार बाढ़ के दौरान ही पानी आया था। साहबी नदी का उद्गम स्थल जयपुर-अजमेर की सीमा पर स्थित पहाड़ी क्षेत्र है तथा उस क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद ही पानी आया है। विशेषज्ञों के मुताबिक यदि राजस्थान में अब दो-तीन लगातार या भारी बारिश होने की स्थिति में ही रेवाड़ी तक पानी आने की संभावना है।
पावटी से करती है हरियाणा में प्रवेश
साहबी नदी जिले में बावल क्षेत्र के गांव पावटी से प्रवेश करती है तथा इसके बाद बावल के झाबुआ गांव के समीप से होती हुई फिर अलवर जिले के कोटकासिम कस्बा से होती हुई धारूहेड़ा तक आती है। धारूहेड़ा में मसानी बैराज भी साहबी नदी पर बनाया गया था लेकिन यह बैराज बनने के बाद इसमें वर्ष 1995 एवं 96 में आई बाढ़ के दौरान ही पानी पहुंचा था। राजस्थान में पानी आने की सूचना के बाद ¨सचाई विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को शाम को पावटी गांव के समीप साहबी का निरीक्षण किया।
खोल क्षेत्र में थमी पानी की आवक
जिले सहित सीमावर्ती अलवर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बृहस्पतिवार तथा शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद जिले के खोल क्षेत्र के साथ बावल के टांकड़ी, मोहनपुर, राजगढ़ में हुई भारी बारिश के बाद उस क्षेत्र से पानी कच्चे प्रवाह मार्ग के जरिए शहर से सटे गांवों तथा भाड़ावास रोड स्थित कालोनियों तक पहुंच गया था। हालांकि शुक्रवार को जिले में बारिश कम हुई लेकिन राजस्थान से भी पानी आने से शहर सटे गांवों तथा कालोनियों में काफी मात्रा में पानी आ गया था। इसकी वजह से लोगों की भी ¨चता बढ़ गई थी। गनीमत यह रही कि शुक्रवार रात तथा शनिवार को बारिश नहीं होने से पानी का आना बंद हो गया है। उधर खोल क्षेत्र में भी शुक्रवार को राजस्थान से आया पानी शनिवार को बंद हो गया है। पानी बंद होने से नांगल मूंदी सहित अन्य गांवों के लोगों को राहत मिली है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष में नहीं उठा फोन
जिला प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति में सहायता के लिए सचिवालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया हुआ था इसके लिए फोन नंबर 01274-225145 नंबर जारी किया हुआ है लेकिन यहां व्यवस्था मुस्तैद नहीं है। शनिवार शाम को यहां पर फोन किया गया तो काल ही अटेंड नहीं हो पाई, जिससे साफ है कि जिले में दो दिनों से अधिक बारिश के साथ कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति के बावजूद भी प्रशासन गंभीर नहीं है।
---------------
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश हुई तथा बहरोड़ क्षेत्र तक पानी आने की सूचना भी है। हमारी अलवर के ¨सचाई विभाग के अधिकारियों से बात हुई है जिसमें उन्होंने पानी की मात्रा अधिक नहीं बताई है। इसके अलावा भी हमने पावटी में जाकर निरीक्षण भी किया है तथा अलवर के अधिकारियों से हम संपर्क में है। पानी की संभावना काफी कम है लेकिन भारी बारिश की स्थिति में पानी आ सकता है।
-राकेश कुमार सैनी, कार्यकारी अभियंता ¨सचाई विभाग।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।