पंचायत समिति प्रधान व उप प्रधान को दिलाई शपथ
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जाटूसाना स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में बृहस्पतिवार को शपथ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जाटूसाना स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में बृहस्पतिवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसडीएम रेवाड़ी कैप्टन मनोज कुमार ने जाटूसाना पंचायत समिति की प्रधान रूबी यादव व उप प्रधान मुनेश देवी को पद एवं कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एसडीएम कैप्टन मनोज कुमार ने प्रधान व उपप्रधान समेत उपस्थित सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें बिना किसी भेदभाव के बेहतर विकास कार्य करने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रधान तथा उपप्रधान द्वारा विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा रखने तथा बिना किसी भय व भेदभाव के न्याय करने का संकल्प लिया। रूबी यादव ने रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत ¨सह, सहकारिता राज्य मंत्री बिक्रम ¨सह यादव, आरती राव, पूर्व जिला प्रमुख सुरेश देवी व पंचायत समिति के सभी सदस्यों का उन्हें चेयरपर्सन बनाने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों के साथ मिल कर विकास कार्य कराए जाएंगे। उनका प्रयास रहेगा कि जाटूसाना पंचायत समिति में सबसे अधिक विकास कार्य हों। खंड खोल पंचायत समिति की चेयरमैन अर्चना, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेंद्र यादव, राजकुमार यादव, यशु यादव, राजेंद्र यादव, कपिल प्रधान, विनय कुमार, दीपक कुमार, सत्यनारायण, नरेंद्र, सोमबीर, अशोक, अमन फौजी, एडवोकेट मेघराज यादव, एडवोकेट प्रदीप यादव सहित पंचायत समिति के सदस्य मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।