Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चित्रकला से सामाजिक चेतना

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Mar 2016 01:00 AM (IST)

    सुनील चौहान, धारूहेड़ा (रेवाड़ी) : कला, हर अनकही बात को कहने की अभिव्यक्ति है। समाज की कुरूतियों

    सुनील चौहान, धारूहेड़ा (रेवाड़ी) :

    कला, हर अनकही बात को कहने की अभिव्यक्ति है। समाज की कुरूतियों पर चोट करने का जरिया है। कस्बे के गांव खलियावास में निवासी कला अध्यापक भूपेंद्र ¨सह भी अपनी चित्रकला से नारी की शक्ति को अभिव्यक्त कर रहे हैं। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी लोगों तक पहुंचा रहे हैं। अपनी चित्रकला के माध्यम से समाज को जागरूक करने के साथ जिला स्तर पर इस सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित भी हो चुके हैं। भूपेंद्र अपनी चित्रकला के जरिये एकत्रित होने वाली राशि से जरूरतमंद बच्चों के लिए स्टेशनरी की व्यवस्था करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -प्रदर्शनी लगाकर दे रहे जागरूकता का संदेश :

    भूपेंद्र सात साल से स्कूल व सामाजिक संगठनों के सहयोग से जगह-जगह प्रदर्शनी लगाकर लोगों को महिला सशक्तीकरण, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा के विरोध को लेकर जागरूक कर रहे हैं। समाज की ऐसी ही कुरूतियों पर भूपेंद्र अब तक 100 से अधिक पेंटिंग बना चुके हैं। भूपेंद्र अपनी बनाई हुई पेंटिंग शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा, पीडब्ल्यूडी मंत्री राव नरबीर ¨सह, विधायक रणधीर ¨सह कापड़ीवास, बावल विधायक डॉ. बनवारी लाल, सहायक निदेशक एससीआरटी नई दिल्ली राकेश कुमार, उपायुक्त यश गर्ग व तत्कालीन पुलिस अधीक्षक बलवान ¨सह राणा को नारी सशक्तीकरण पर आधारित पेंटिंग भेंट कर चुके हैं।

    ---------------

    -वर्ष 2014 में भिवाड़ी में रीको की ओर से पुरस्कृत

    -वर्ष 2014 में दिल्ली में आयोजित नेशनल पें¨टग प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया।

    -26 जनवरी 2015 को प्रेरणादायी पेंटिंग के लिए उपायुक्त डॉ.यश गर्ग द्वारा सम्मानित किया गया।

    -वर्ष 2015 में महिला दिवस पर लायंस क्लब रेवाड़ी की ओर से नारी शक्ति को जागरूक करती पें¨टग के लिए सम्मान-2015 में स्टारेक्स ग्रुप ऑफ एजुकेशन की ओर से आर्ट गैलरी लगाने पर सम्मान।

    -हरियाणा दिवस पर 2015 में बीएमजी मॉल में प्रदर्शनी लगाने पर आईजी ममता ¨सह द्वारा किया गया सम्मान प्रमुख हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner