Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामूहिक आयोजन बना रेवाड़ी साहित्य महोत्सव

    By Edited By:
    Updated: Sun, 22 Nov 2015 07:45 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: दैनिक जागरण व गौतम प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित रेवाड़ी साहित्य महोत्सव की काम

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: दैनिक जागरण व गौतम प्रतिष्ठान की ओर से आयोजित रेवाड़ी साहित्य महोत्सव की कामयाबी का श्रेय आयोजकों से अधिक शहर की उन साहित्यिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं को है, जिन्होंने आगे बढ़कर आरएसएम की बागडोर संभाली। सभी दलों के राजनीतिज्ञों व जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भी रेवाड़ी शहर में पहली बार हुए इस भव्य कार्यक्रम को कामयाब बनाने में हर संभव सहयोग दिया। यदि यह कहा जाए कि यह आयोजन रेवाड़ी जिले के लोगों का सामूहिक आयोजन था तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहकारिता राज्यमंत्री बिक्रम ¨सह यादव, विधायक रणधीर ¨सह कापड़ीवास व डा. बनवारी लाल, पूर्व मंत्री चौधरी जसवंत ¨सह, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चौ. हीरालाल, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही, इनेलो नेता सतीश यादव, भाजपा जिला प्रधान सतीश खोला व एसपी बलवान ¨सह ने जहां शुभारंभ सत्र में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, वहीं अपराह्न के सत्रों में भाजपा नेता डा. एमएल रंगा व अर¨वद यादव पहुंचे। रविवार को उपायुक्त डा. यश गर्ग व भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव ने कार्यक्रम में शिरकत की। शनिवार की रात्रि को हुए कवि सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता व सांसद हुकमदेव नारायण यादव व प्रदेश उपाध्यक्ष सुदेश यादव ने पहुंचकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। समापन सत्र में आरएसएस के वरिष्ठ नेता डीपी भारद्वाज, जिला संघ चालक अजय मित्तल व अभाविप की छात्रा प्रमुख ममता यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए। इसी क्रम में

    भाजपा नेता लक्ष्मण ¨सह व अमित यादव, पूर्व कुलपति डा. उमाशंकर यादव, डॉ.एलएन शर्मा, प्रो. रणबीर ¨सह यादव, बाबू जगजीत ¨सह यादव भी अपने-अपने संगठनों व संस्थाओं की ओर से टीम सहित पहुंचे। इसी क्रम में ¨हदु स्कूल की प्रबंधन कमेटी व बाल भवन के संचालकों ने भी कार्यक्रम की सफलता में सहयोग किया। इस अवसर पर घमंडीलाल अग्रवाल, जिला बाल कल्याण अधिकारी संदीप कुमार और उनके कार्यालय का समस्त स्टाफ, शिव कुमार ओझा, भरपूर ¨सह, राम¨सह यादव, ताराचंद तिवाड़ी, बलवंत ¨सह, गीतांजलि गौतम, अदिति शर्मा, आलोक पूर्णमल, ममता यादव, अमित यादव, रेनु वर्मा, प्रो. संगीता राव, नौरंग राय गौतम, प्रदीप मुद्गल, इंद्रजीत यादव भाकली, डॉ. राजीव रंजन द्विवेदी, अशोक प्रियदर्शी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, कृष्ण कुमार, जगजीत ¨सह यादव, प्रो. आरएस यादव, बहादुर ¨सह तिवारी, सुरेश मक्कड़, आलोक कुमार, रोहित यादव, नीरज भारद्वाज, बिरधीनंद शांडिल्य, ओपी गौतम, ललित कुमार, राजेश भुलक्कड़, हर्ष कुमार, योगेश तिवाड़ी, रामकिशन गौतम, महीपाल यादव, आरपी शर्मा, तरुण कुमार, अजय त्रिपाठी, शशी त्रिपाठी, सत्यवीर यादव, दलबीर फूल, अहमना भारद्वाज, डॉ. विकास शर्मा, श्याम सुंदर ¨सघल, बनवारी खामोश चुरु, सुरेंद्र नरवाल रोहतक, हर¨वद्र मलिक, नवीन कुमार, प्रियंका ठाकुर, इंदु राज निगम, मिथलेश, पुष्पलता गौतम, राजेश यादव, कीर्ति शर्मा, संतोष, संतोष, कुसुम गौतम, ललिता शर्मा, कोमल, प्रिया, शिवानी, ममता, प्रतीक्षा, पायल, भारती, दिव्या, अन्नू यादव, मुस्कान खरे, सक्षम यादव, दिव्या यादव, महिमा, प्रियंका यादव, मुस्कान, गायत्री, प्रीति, रजनी गुणवाल, अनुप्रिया यादव, नीकिता यादव, उर्मिला यादव, स्नेहलता यादव, सोनिया ¨सह, शीतल कुमारी, विशाखा जांगड़ा, मनीषा कुमारी, सुरभि यादव, प्रियंका, सुनीता कुमारी, तमन्ना कौशिक, ज्योति कुमारी, अनीता देवी, नवीन शर्मा, डॉ. अश्वनि वशिष्ठ, श्रवण कुमार ग्रोवर, राम¨सह यादव, दशरथ चौहान, हरिराम आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी धर्मवीर बल्डोदिया, मुकुट अग्रवाल, आलोक ¨सहल आदि साहित्य, काव्य व सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि शामिल हुए।