'पहले इशारा करके बुलाया फिर मारा...', स्पा सेंटर में युवतियों ने युवक को पीटा; जान बचाने के लिए छत से कूदा तो टूटा पैर
पानीपत के अंसल सुशांत सिटी स्थित एक स्पा सेंटर में युवतियों ने एक युवक की पिटाई कर दी जिससे डरकर वह छत से कूद गया और उसका पैर टूट गया। युवतियों का आरोप है कि युवक ने उनसे बदतमीजी की और पर्स छीनने की कोशिश की। वहीं युवक का कहना है कि युवतियों ने उसे बुलाया और पैसे लेने के बाद पीटा।

जागरण संवाददाता, पानीपत। अंसल सुशांत सिटी के एक स्पा सेंटर में वीरवार को युवतियों ने एक युवक की पिटाई कर दी। युवक युवतियों के डर से छत से नीचे कूद गया। इससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। युवतियों का आरोप है कि युवक ने उनका हाथ पकड़ा था और उनसे पर्स छीनने का प्रयास किया था।
वहीं, युवक का आरोप है कि युवतियों ने उसे इशारा कर बुलाया था। उसने युवतियों को 1500 रुपये भी दिए। जब उसने पैसे देकर युवती का हाथ पकड़ा तो उसकी पिटाई की। दोनों पक्षों ने सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को शिकायत दी। यह पूरा मामला स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
शिकायत में युवतियों ने बताया कि वीरवार रात को पहली मंजिल पर स्पा सेंटर में एक युवक आया था। वह सेंटर के बाहर गैलरी में खड़ी थी। वह उनका पर्स छीनने लगा और उसका हाथ पकड़ लिया। युवक उनके साथ बदतमीजी कर रहा था। उन्होंने विरोध किया और शोर मचाया तो भीड़ जुटने लगी। युवक इसी डर से छत से कूद गया। इसके बाद वह सेंटर में आ गई।
वहीं, युवक ने बताया कि वह नेपाल का रहने वाला है और बेंगलुरु में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है। दूसरे सेमेस्टर में कंपार्टमेंट आने पर रुपये का इंतजाम करने पानीपत आया था। वह दो माह से अंसल के एक होटल में नौकरी कर रहा था। उसने वीरवार को नौकरी से रिजाइन दे दिया था। शुक्रवार के लिए उसने नेपाल की फ्लाइट बुक करवा ली थी।
वीरवार रात करीब आठ बजे होटल के पास एक स्पा सेंटर की युवतियां ने उसे इशारा कर अपने पास बुलाया। वह पहली मंजिल पर पहुंचा तो इनके पास एक युवक भी खड़ा था। युवतियों ने उससे 1500 रुपये लिए। जब उसने हाथ पकड़ा तो उसे धक्का दे दिया। उसने अपने रुपये मांगे तो उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसको थप्पड़ मारे गए।
उसने भागने की कोशिश की तो वह रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गया। इसमें उसके पैर की हड्डी टूट गई। लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की थी। मौके से सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें युवतियां युवक को पीटती नजर आ रही है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।