Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने स्पा सेंटर में डेढ़ घंटे कराई मसाज, पैसा मांगने पर कहा- नहीं है; फिर युवतियों ने कर दिया कांड

    By Jagran NewsEdited By: Sushil Kumar
    Updated: Sat, 05 Jul 2025 10:37 PM (IST)

    पानीपत के सेक्टर 13-17 स्थित एक स्पा सेंटर में मसाज के पैसे न देने पर विवाद हो गया। युवक ने युवती से मसाज कराई और पैसे देने से इनकार कर दिया जिसके बाद हंगामा हुआ। युवक ने अपने पिता को बुलाया जिन्होंने युवतियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    युवक ने स्पा सेंटर में मसाज कराई और पैसे नहीं दिए। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, पानीपत। सेक्टर 13-17 स्थित स्पा सेंटर में शनिवार दोपहर को जमकर हंगामा हुआ। यहां एक युवक ने मसाज कराकर युवतियों को पैसे नहीं दिए। युवतियों ने युवक को धक्के मारे और उसका कॉलर पकड़ा तो युवक ने अपने पिता को कॉल कर बुला लिया। उसके पिता ने स्पा सेंटर में आकर जमकर हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने पुलिस को युवतियों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार दोपहर लगभग दो बजे सेक्टर 13 निवासी युवक स्पा सेंटर में मसाज कराने गया था। उसने यहां युवती से डेढ़ घंटे तक मसाज कराई।

    युवतियों ने पकड़ लिए कॉलर

    जब युवती ने मसाज के एक हजार रुपये मांगे तो युवक ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है। युवती ने किसी से गुगल पे कराने को कहा तो युवक ने पैसे मंगवाने से भी इंकार कर दिया। यहां स्पा सेंटर का संचालक व अन्य युवतियों भी आ गई। इन युवतियों ने युवक का कॉलर पकड़ लिया। धक्के मारे और गालियां दी।

    युवक ने अपने पिता को काल कर स्पा सेंटर में बुला लिया। उन्होंने यहां जमकर हंगामा किया । बताया जा रहा है कि युवतियों ने उनके साथ भी बदतमीजी की। युवक ने पिता ने कॉल कर पुलिस बुला ली। पुलिस के सामने भी यहां जमकर हंगामा हुआ। यहां से युवतियां निकल गई। व्यक्ति ने पुलिस को युवतियों के खिलाफ बदतमीजी करने की शिकायत दी है।

    मौके पर पहुंची पुलिस

    सेक्टर 13-17 थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि युवक ने मसाज कराकर पैसे नहीं दिए थे। इसलिए यह मामला बढ़ा। युवक के पिता ने युवतियों के खिलाफ शिकायत दी है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी होगा निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।