अंबाला में युवक ने होटल के कमरे में फंदा लगाकर की आत्महत्या, हरिद्वार से आकर ठहरा था
प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक ने होटल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रात तक घर वालों फोन पर की बात दोपहर तक होटल कर्मियों ने कमरा न खुलने की पुलिस को दी सूचना। होटल में हरिद्वार से आने की करा रखी थी इंट्री।

जागरण संवाददाता, अंबाला। छावनी के सामान्य बस अड्डे के निकट होटल बतरा के कमरा नंबर 217 में 30 वर्षीय युवक का फंदे से शव लटका मिला। युवक की पहचान अंबाला शहर के स्वामिया मुहल्ला वासी मोहित पुत्र खेसारी लाल के रूप में हुई। मोहित एक निजी कंपनी में काम करता था और वह 8 जून को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं आ रहा था। स्वजन उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क कर रहे थे, लेकिन फोन स्वजनों से पर बात होने को ध्यान में रखकर शहर के चौकी नंबर तीन में गुमशुदगी दर्ज नहीं हुई थी।
शनिवार को छावनी के होटल में पहुंचे मोहित ने खुद को हरिद्वार से लौटने की बात बताकर कमरा लिया था और रात तक वह परिवार में लोगों से बात करता रहा, लेकिन अगले दिन जब दोपहर 2 बजे तक कमरा नहीं खुला तो होटल कर्मियों को शक हुआ और सूचना लालकुर्ती पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे में फंदे से लटकता शव देखा। मोहित ने फंदा लगाने से पहले कागज पर परिवार वालों के मोबाइल नंबर लिखकर कमरे में रखे टेबल पर रख दिया था। शव को फंदे से उतारने के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल छावनी के मोर्चरी में रखवा दिया है।
चेक बाउंस होने का चल रहा था केस
मोहित कर्ज के बोझ से दबा बताया जा रहा है, वह कई लोगों से रुपये उधार में ले रखे थे और इसके बदले दिए गए चेक भी बाउंस हो रहे थे। चेक बाउंस के मामलों में कोर्ट में केस चल रहा था और आएदिन कोर्ट से नोटिस आया करता था। बताया जाता है कि कई लोगों उससे तगादा करने के लिए घर पर जाते थे, जिस वजह से वह अक्सर घर से बाहर ही रहता था।
होटल के कमरे से मिले युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है। कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है हां कमरे के टेबल पर घर वालों के मोबाइल नंबर मोहित ने लिख रखे थे।
सूरज चावला, एसएचओ पड़ाव।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।