Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में मंत्री को फंसाने की BJP के युवा नेता ने चली अनोखी चाल, पद पाने के लिए फर्जी ऑडियो कर दिया वायरल

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 09:33 AM (IST)

    पानीपत में पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार के खिलाफ मार्केट कमेटी के चेयरमैन पद के लिए पैसे लेने का ऑडियो झूठा निकला। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बलविंद्र आर्य ने जानबूझकर यह ऑडियो बनवाया और वायरल किया क्योंकि वह मंत्री पंवार को फंसाना चाहता था। बलविंद्र ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी गलती स्वीकार की और मंत्री से माफी मांगी।

    Hero Image
    Haryana Latest News: पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार (जागरण फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पानीपत। पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार के खिलाफ पैसे लेकर मार्केट कमेटी चेयरमैन बनाने की ऑडियो फर्जी निकली। यह ऑडियो भाजपा के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलविंद्र आर्य ने जान बूझकर बनवाई और फिर वायरल की।

    वह मंत्री पंवार को भ्रष्टाचार के मामले में फंसाना चाहता था। इसका खुलासा खुद बलविंद्र आर्य ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर किया। उन्होंने मंत्री से माफी भी मांगी और यह ऑडियो वायरल करने के पीछे की अपनी मंशा भी जाहिर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चेयरमैन का पद चाहता था युवक

    बलविंद्र आर्य ने सोशल मीडिया में लाइव आकर कहा कि वह 10 साल से भाजपा में है। अब वह भाजपा युवा मोर्चा का अध्यक्ष है। वह मार्केट कमेटी में चेयरमैन का पद चाहता था। इसके लिए वह लगातार लाबिंग कर रहा था। उसने पार्टी के महामंत्री व अन्य पदों पर बैठे लोगों से भी इस बारे में बात की थी।

    वह कुछ दिन पहले मंत्री पंवार के पास थर्मल हॉस्टल में गया था। उसने मंत्री के सामने अपनी इच्छा जाहिर की तो मंत्री ने कहा कि चेयरमैन पद के लिए राजेश जागलान का नाम फाइनल हुआ है।

    यह सुनकर उसको बड़ा दुख हुआ। उसने मंत्री पंवार को फंसाने की साजिश रची और एक फर्जी ऑडियो बनाकर वायरल किया। अब उसे अपने किए पर पछतावा है। वह मंत्री से माफी चाहता है। इस संबंध में मंत्री कृष्ण लाल पंवार का पक्ष जनाने के लिए फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

    यह था ऑडियो

    ऑडियो में बलिंद्र आर्य किसी से बात करते हुए सुनाई देता है। सामने वाला आर्य से कंपनी में गाड़ी लगाने के लिए एक लाख रुपये प्रति गाड़ी मांगता है। वह कहता है कि उसे तुमसे बात करने के लिए अनिल पंवार (कृष्णलाल पंवार के बेटे) ने कहा है।

    बलिंद्र आर्य पैसे देने की बात कहता है। इसके बाद कॉल करने वाला कहता है कि वह सरकार का काम भी देखता है। वह बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर काम करता है। वह राजेश जागलान व रमेश सैनी को चेयरमैन बनवाएंगे।

    उसे पहले से पता है कि सूची में राजेश जागलान व रमेश सैनी के नाम हैं, आप सूची देख लेना। इसके लिए राजेश जागलान ने 15 व रमेश सैनी ने 20 लाख रुपये दिए हैं। इस ऑडियो में बार बार मंत्री कृष्ण लाल पंवार का नाम लिया गया। बलविंद्र आर्य कहते हैं कि उनके साथी को चेयरमैन बनवा दो वह भी पैसे दे देगा।

    मार्केट कमेटी चेयरमैन पद न मिलने से आहत था। इसलिए मंत्री जी के खिलाफ फर्जी ऑडियो वायरल की थी। इसका मुझे बहुत दुख है। मैं भविष्य में इस प्रकार की गलती नहीं करुंगा। इसमें मंत्री का कोई हाथ नहीं है। मैंने उनसे माफी मांग ली है। बलविंद्र आर्य, अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा