Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: बाल-बाल बचे पहलवान योगेश्वर दत्त के बेटे और पत्नी, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार

    Updated: Thu, 01 May 2025 10:14 PM (IST)

    पानीपत के इसराना में योगेश्वर दत्त की पत्नी शीतल शर्मा और बेटे आदित्य की कार शाहपुर गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी पेड़ से टकरा गई लेकिन एयरबैग खुलने से दोनों सुरक्षित हैं। योगेश्वर दत्त ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। सड़क निर्माण के कारण वन-वे होने से सामने से आ रही गाड़ी से बचने में संतुलन बिगड़ा और हादसा हो गया।

    Hero Image
    योगेश्वर दत्त की पत्नी व बेटे की कार पेड़ से टकराई। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, इसराना (पानीपत)। गांव शाहपुर के पास पहलवान एवं भाजपा नेता योगेश्वर दत्त की पत्नी शीतल शर्मा और बेटे आदित्य की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा वीरवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। पेड़ से टक्कर लगते ही गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए, जिससे दोनों की जान बच गई। उन्हें हल्की चोट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे की सूचना खुद योगेश्वर दत्त ने अपने एक्स हैंडल पर दी और बताया कि पत्नी व बेटा दोनों सुरक्षित है। पानीपत-रोहतक स्टेट हाईवे पर गांव शाहपुर के पास निर्माण कार्य के चलते सड़क वीरवार को वन-वे की हुई थी। गोहाना से शीतल शर्मा अपने बेटे आदित्य के साथ अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से पानीपत की तरफ जा रही थीं। शीतल खुद ड्राइविंग कर रही थीं। जब वे इसराना थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर के पास पहुंचीं तो वन-वे सड़क पर सामने से गाड़ी आ गई। इससे संतुलन बिगड़ गया और अनियंत्रित हो गई।

    बेटे और पत्नी घायल

    शीतल ने नियंत्रण पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। आसपास के लोगों ने दोनों को बाहर निकाला। हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन शीतल व बेटा बच गए।

    हादसा होने की सूचना नहीं आई है, सोशल मीडिया से जानकारी मिली है। फिलहाल इस मामले में शिकायत नहीं मिली है।- महिपाल सिंह, प्रभारी, इसराना थाना।