हरियाणा में दुष्कर्म पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, कहा- अब आरोपी से शादी कर बेटी को पालूंगी
हरियाणा के पानीपत में एक 20 वर्षीय युवती के साथ कंपनी में सुपरवाइजर मुन्ना ने दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने 17 जनवरी को नागरिक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। अब वह माता-पिता के साथ किराए के मकान में रह रही है। युवती ने कहा कि अब वह आरोपी के साथ शादी कर बच्ची को अच्छी तरह से पालेगी।

पीड़िता ने कहा आरोपी के साथ करूंगी शादी
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: होटलों में ले जाकर बार-बार किया दुष्कर्म, फिर मतांतरण का प्रयास; गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में खोला सच
ये है पूरा मामला
शिकायत के समय तीन महीने की थी गर्भवती
इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके युवती से किया दुष्कर्म
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो कैथल में एक युवती को इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। राजौंद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 27 वर्षीय युवती की शिकायत पर पानीपत निवासी के विरुद्ध राजौंद थाना में दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि करीब छह साल इंस्टाग्राम पर आरोपी से उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद साल 2020 में आरोपी ने नशीली चीज पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने इस दौरान की वीडियो भी बनाई थी। इसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।