Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में दुष्कर्म पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, कहा- अब आरोपी से शादी कर बेटी को पालूंगी

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 10:22 AM (IST)

    हरियाणा के पानीपत में एक 20 वर्षीय युवती के साथ कंपनी में सुपरवाइजर मुन्ना ने दुष्कर्म किया था। पीड़िता ने 17 जनवरी को नागरिक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। अब वह माता-पिता के साथ किराए के मकान में रह रही है। युवती ने कहा कि अब वह आरोपी के साथ शादी कर बच्ची को अच्छी तरह से पालेगी।

    Hero Image
    हरियाणा के पानीपत में रेप पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। हरियाणा के पानीपत जिले के एक गांव की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने 17 जनवरी को नागरिक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया है। 20 वर्षीय युवती के साथ कंपनी में सुपरवाइजर मुन्ना ने दुष्कर्म किया था। आरोपित इस मामले में जेल में बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता ने कहा आरोपी के साथ करूंगी शादी

    बच्ची को जन्म देने के बाद युवती को अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई है। अब वह माता-पिता के साथ किराए के मकान में रह रही है। युवती ने कहा कि अब उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आरोपित पहले से शादीशुदा है और बच्चों का बाप है। वह आरोपित के साथ शादी कर बच्ची को अच्छी तरह से पालेगी।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad: होटलों में ले जाकर बार-बार किया दुष्कर्म, फिर मतांतरण का प्रयास; गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में खोला सच

    ये है पूरा मामला

    बता दें कि अगस्त 2024 में पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक धागा फैक्ट्री में काम करने वाली युवती से सुपरवाइजर ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

    युवती आरोपित मुन्ना को सबक सिखाने के लिए गर्भ में पल रहे बच्चे को जन्म देने की ठानी। पीड़ित पांच भाई बहन में तीसरे नंबर की है।

    शिकायत के समय तीन महीने की थी गर्भवती

    पीड़िता ने अगस्त 2024 में धागा फैक्ट्री के सुपरवाइजर पर रेप का आरोप लगाते हुए तीन महीने की गर्भवती होने की बात बताई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल कराया, जिसमें गर्भवती होने की पुष्टि नागरिक अस्पताल के चिकित्सक ने किया।

    आरोपित ने पहले खुद को बेकसूर बताया, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के बयान को आधार बनाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

    इंस्टाग्राम पर दोस्ती करके युवती से किया दुष्कर्म

    वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो कैथल में एक युवती को इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। राजौंद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 27 वर्षीय युवती की शिकायत पर पानीपत निवासी के विरुद्ध राजौंद थाना में दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

    शिकायत में पीड़िता ने बताया कि करीब छह साल इंस्टाग्राम पर आरोपी से उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद साल 2020 में आरोपी ने नशीली चीज पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आरोपी ने इस दौरान की वीडियो भी बनाई थी। इसके बाद अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- जूनियर छात्र ने सीनियर छात्रा से किया दुष्‍कर्म, फ‍िर की ऐसी करतूत कि पुलिस बयान देने के दौरान कांप उठी पीड़िता

    comedy show banner
    comedy show banner