Panipat Crime: छत से बच्चे को महिला लगा रही थी आवाज, तभी हुआ कुछ ऐसा की हो गई मौत
Panipat Crime News शिव नगर गली नंबर दो स्थित धागा फैक्टरी में तीसरी मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। महिला छत से नीचे की तरफ झुककर पड़ोसी के बच्चे को आवाज लगा रही थी। तभी वो असंतुलित होकर नीचे जा गिरी। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पानीपत। शिव नगर गली नंबर दो स्थित धागा फैक्टरी में तीसरी मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। महिला छत से नीचे की तरफ झुककर पड़ोसी के बच्चे को आवाज लगा रही थी। तभी वो असंतुलित होकर नीचे जा गिरी। स्थानीय लोगों ने उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर निवासी मेहताब अंसारी ने बताया कि वह पिछले 15 साल से शिव नगर गली नंबर दो स्थित नूतन इंडस्ट्रीज में रहता है।
सुबह पड़ोसी महिलाओं के साथ सेंक रही अलाव सेंक
वहीं काम करता है। उसकी शादी अगस्त 2022 में फौजिया (23) से हुई थी। वह पत्नी को भी क्वार्टर में ले आया था। रविवार सुबह आठ बजे वह फैक्ट्री में काम करने गया था। पत्नी सुबह करीब साढ़े 11 बजे पड़ोसी महिलाओं के साथ तीसरी मंजिल पर अलाव सेंक रही थी।
यह भी पढ़ें: Bhiwani Crime: सावधान! क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी
असंतुलित होकर करीब 30 फीट नीचे गिरी
तभी एक पड़ोसी महिला ने कहा कि उसके बेटे को आवाज लगाकर बुला लो। पत्नी आवाज लगाने लगी तो वह असंतुलित होकर करीब 30 फीट नीचे जा गिरी। आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचा और पत्नी को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने पति का बयान किया दर्ज
दीवार थी छोटी जिस वजह से हुआ हादसा एक किरायेदार ने बताया कि फैक्टरी के अंदर जो क्वार्टर बने हैं, उनमें ग्रिल नहीं लगी और चार से पांच फीट की ही दीवार है। उसका कहना है कि सभी किराये पर रहने वाले परिवारों के बच्चे छोटे-छोटे हैं। ऐसे में हादसा होने की संभावना है। सेक्टर 29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि पति के बयान दर्ज कर 174 की कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।