Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला सम्मान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 07:32 AM (IST)

    डीईओ रमेश कुमार ने कहा कि हर बच्चे के अंदर प्रतिभा होती है। प्रतियोगिता छिपी प्रतिभा को सामने लाने का बहुत बड़ा माध्यम है। हमें अपनी प्रतिभा को तराशने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।

    Hero Image
    जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला सम्मान

    जागरण संवाददाता, पानीपत : अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2020 के अंतर्गत शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा निर्देशित विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में हुआ। मुख्य अतिथि डीईओ रमेश कुमार रहे। अध्यक्षता बीईओ पानीपत राजबीर सिंह व संचालन जिला नोडल अधिकारी प्रदीप मलिक ने किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीईओ रमेश कुमार ने कहा कि हर बच्चे के अंदर प्रतिभा होती है। प्रतियोगिता छिपी प्रतिभा को सामने लाने का बहुत बड़ा माध्यम है। हमें अपनी प्रतिभा को तराशने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में मेहनत कर आगे बढ़ने का आह्वान किया।

    बीईओ राजबीर सिंह ने बताया कि पेंटिग, भाषण, निबंध लेखन, संवाद व श्लोक उच्चारण प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला नोडल अधिकारी प्रदीप मलिक ने आभार जताया। इस मौके पर प्राचार्य गोपाल आर्य, राकेश बूरा, मीनू चौधरी, रणबीर सिंह, सुमन मोर, रश्मि, रितिका, मधु शास्त्री मौजूद रहे।

    इन्हें मिला पुरस्कार

    --पेंटिग में बिट्टू इसराना स्कूल प्रथम, शुबनीत कौर तहसील कैंप स्कूल द्वितीय, तरुणा दयाल सिंह स्कूल तृतीय रहा। इकरा बापौली कन्या स्कूल व ़खुशबू डीएवी स्कूल को सांत्वना पुरस्कार मिला।

    --भाषण में हर्षित काबड़ी स्कूल प्रथम, कनिका सनराइज स्कूल द्वितीय व यूनिका गुरु ब्रह्मानंद स्कूल तृतीय रहा। शालू कृष्णपुरा स्कूल व समृद्धि मिलेनियम स्कूल को सांत्वना पुरस्कार मिला।

    --निबंध लेखन में दीपांशी जाटल स्कूल प्रथम, रूबी आरोही स्कूल छाजपुर द्वितीय व सिमरन मतलौडा स्कूल तृतीय रही। मनीषा ददलाना स्कूल व कनिका सनराइज स्कूल को सांत्वना पुरस्कार मिला।

    --संवाद में मुस्कान व महिका अरोड़ा मिलेनियम स्कूल प्रथम, राखी व दीपांशी भंडारी स्कूल द्वितीय, काजल व कोमल आरोही स्कूल छाजपुर को तृतीय स्थान मिला।

    --श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में शिखा भंडारी स्कूल प्रथम, धनवंती राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल पानीपत द्वितीय व सिमरन खोतपुरा स्कूल तृतीय रहीख् जबकि स्नेह आरोही स्कूल व प्राची कवी स्कूल को सांत्वना पुरस्कार मिला।