पानीपत में सफाई के लिए नए टेंडर का इंतजार, विधायक को सौंपी बजट रिपोर्ट, कमेटी करेगी फैसला
पानीपत निगम अधिकारी नई रणनीति के साथ प्लानिंग कर रहे हैं कि कैसे इस बजट को ज्यादा से ज्यादा कम किया जा सके। दूसरी तरफ नगर निगम की नई सफाई शाखा की सफाई कमेटी के प्रधान पद से इस्तीफा दे चुके।

पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत शहर में सफाई को लेकर नए टेंडर का इंतजार है। सदन की बैठक में बनाई गई पार्षदों की कमेटी तय करेगी, कि शहर में किस हिसाब से सफाई टेंडर लगाया जाना है। सोमवार व मंगलवार तक उम्मीद है कि कमेटी कोई न कोई फैसला लेगी। फिलहाल माना जा रहा है कि चार जोन में ही सफाई टेंडर लग सकता है।
अब जल्द ही हो सकती है पार्षदों की बैठक
शहर में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। इससे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए है। खुद विधायक प्रमोद विज ने भी सदन की बैठक में फोटो के साथ शहर में समस्या कमिश्नर को दिखाई थी। हाउस की बैठक में पहले नगर निगम ने वार्षिक सफाई का खर्च 68 करोड़ रुपये दर्शाया था। जब इसे संशोधन हुआ तो यह राशि घटकर 45 करोड़ रुपये रह गई। नगर निगम ने विधायक को 45 करोड़ रुपये बजट की रिपोर्ट सौंपी है। शहर की सफाई का नया टेंडर चार करोड़ रुपये मासिक से भी कम होगा। जबकि पहले सफाई के इन टेंडरों पर साढ़े चार करोड़ से भी ज्यादा खर्च होता आया है। सफाई का बजट कम होने से हर महीने 50 से 75 लाख रुपये बचने की संभावना है, जिसे निगम विकास कार्यों पर खर्च करने की योजना बना रहा है।
सरकार से अनुमति ली जाएगी
निगम अधिकारी नई रणनीति के साथ प्लानिंग कर रहे हैं कि कैसे इस बजट को ज्यादा से ज्यादा कम किया जा सके। दूसरी तरफ नगर निगम की नई सफाई शाखा की सफाई कमेटी के प्रधान पद से इस्तीफा दे चुके संजीव दहिया के मामले को लेकर भी इस पर फैसला नहीं हो पाया। सफाई का बजट फाइनल के करने के बाद सफाई कमेटी इसे मंजूरी देगी। जिसके बाद इसकी सरकार से अनुमति ली जाएगी।
मेयर ने जेबीएम की पेमेंट रोकने के लिए लिखा है पत्र
नगर निगम की मेयर अवनीत कौर ने भी शहर में कूड़ा उठान नहीं होने से जेबीएम की पेमेंट रोकने के लिए पत्र लिखा है। अगर जल्द ही शहर में सफाई को लेकर कोई बड़ा कदम नहीं उठाया तो शहर गंदगी से अट जाएगा।
जल्द बुलाई जाएगी बैठक : प्रधान
वार्ड 21 से पार्षद एवं सफाई विभाग मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान संजीव दहिया ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था बहुत जरूरी है। इसके लिए कमेटी की जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी। इसके बाद सभी पार्षदों से बातचीत कर सफाई टेंडर पर चर्चा होगीं।
अब 45 करोड़ का बजट बनाकर भेजा है : विधायक
विधायक प्रमोद विज ने जागरण से बातचीत में कहा कि नगर निगम ने 45 करोड़ का बजट बनाकर भेजा है। अब 33 करोड़ रुपये का बजट घट गया। अब टेंडर को लेकर मेयर या कमिश्नर ही बताएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।