Move to Jagran APP

हुड्डा के करीबी विनोद शर्मा ने पढ़े भाजपा की शान में कसीदे, कुमारी सैलजा पर साधा निशाना Panipat News

कांग्रेस में पूर्व मंत्री रहे विनोद शर्मा ने कुमारी सैलजा पर निशान निशाना। कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उन्‍होंने भाजपा की उपलब्धियां गिनवाई।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 30 Sep 2019 12:45 PM (IST)Updated: Mon, 30 Sep 2019 05:39 PM (IST)
हुड्डा के करीबी विनोद शर्मा ने पढ़े भाजपा की शान में कसीदे, कुमारी सैलजा पर साधा निशाना Panipat News
हुड्डा के करीबी विनोद शर्मा ने पढ़े भाजपा की शान में कसीदे, कुमारी सैलजा पर साधा निशाना Panipat News

पानीपत/अंबाला, [दीपक बहल]। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी एवं पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने अंबाला शहर मुकुट पैलेस में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाकर कुमारी सैलजा पर निशाना साधा और भाजपा की शान में कसीदे पढ़े। कांग्रेस से बगावत कर अपनी पार्टी हरियाणा जनचेतना पार्टी का गठन करने वाले विनोद शर्मा को कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए और मुख्यमंत्री की ही नहीं बल्कि भाजपा सरकार द्वारा इंटरव्यू प्रणाली खत्म करने पर भी तारीफ की। करीब 35 मिनट के भाषण में शर्मा ने पूरे पत्ते नहीं खोले, लेकिन माना जा रहा है कि भाजपा की नारायणगढ़ विधानसभा से टिकट परिवार के खाते में जा सकती है। 

loksabha election banner

इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) का जिन्न एक बार फिर बाहर आ चुका है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुमारी सैलजा ने अंबाला में लग रही आईएमटी का विरोध किया था, जिसके चलते रोजगार अवसर जो मिलने थे वह नहीं मिल पाए। कभी कांग्रेस में रहे शर्मा ने कांग्रेस हाईकमान पर भी निशाना साधते कहा कि आईएमटी का प्रोजेक्ट में रोड़ा बनी नेता को राज्य सभा में भेजकर बेरोजगारों के साथ छल किया गया। वे बोले, भाजपा सरकार ने इंटरव्यू प्रणाली खत्म की है, जिसकी वे लंबे समय से मांग करते रहे हैं। एसएस बोर्ड के अधिकारी और मेंबर युवाओं का इंटरव्यू लेकर एक से डेढ़ मिनट में लेकर इंसाफ नहीं कर सकते, जिसे भाजपा ने खत्म कर राहत दी है। उन्होंने कहा कि चतुर्थ और तृतीय श्रेणी में इंटरव्यू खत्म किए गए हैं, जो द्वितीय और प्रथम श्रेणी की नौकरियों में भी खत्म होने चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों अंबाला में आए मुख्यमंत्री ने भी आईएमटी गठन का वायदा किया है, जिसका उन्होंने स्वागत किया है। इस दौरान विनोद शर्मा ने कार्यकर्ताओं को अपने अंबाला में चुनाव लडऩे से पहले के हालातों से भी अवगत कराया। उन्होंने अंबाला शहर में सीवरेज व्यवस्था और पेयजल की सुविधाएं मुहैया करवाई, जिसकी परेशानी लोग काफी समय से झेल रहे थे। इसी तरह गांवों में भी विकास करवाए हैं। 

कार्तिक शर्मा को मिल सकती है टिकट 

नारायणगढ़ से विधायक रहे नायब सिंह सैनी को भाजपा ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया था। सैनी के सांसद बनने के बाद नारायणगढ़ विधानसभा की सीट खाली पड़ी है। हालांकि इस सीट पर कई दावेदार हैं, लेकिन इन में सबसे आगे विनोद शर्मा के बेटे कार्तिक शर्मा का नाम चल रहा है। संभावनाएं हैं कि भाजपा कार्तिक को नारायणगढ़ से उसे अपना उम्मीदवार बना सकती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.