आनलाइन तबादला प्रक्रिया से स्कूल में नहीं रहे शिक्षक, ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला
शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की बदली के लिए आनलाइन तबादला प्रक्रिया चल रही है। शिक्षा विभाग छात्रों की संख्या के हिसाब से पदों का विज्ञानिकरण कर रहा है। तबादले के बाद शिक्षकों के यहां से चले जाने और स्कूल के पद रिक्त हो जाने की बात को लेकर शेरा गांव के ग्रामीणों ने गांव शेरा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर ताला जड़ दिया और गेट पर नारेबाजी की।

संवाद सूत्र, थर्मल : शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों की बदली के लिए आनलाइन तबादला प्रक्रिया चल रही है। शिक्षा विभाग छात्रों की संख्या के हिसाब से पदों का विज्ञानिकरण कर रहा है। तबादले के बाद शिक्षकों के यहां से चले जाने और स्कूल के पद रिक्त हो जाने की बात को लेकर शेरा गांव के ग्रामीणों ने गांव शेरा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर ताला जड़ दिया और गेट पर नारेबाजी की।
ग्रामीण सुरेंद्र, संदीप मराठा, राजवीर, मेहर सिंह, सतपाल, अजय व जसवीर आदि ने बताया कि उनके गांव के स्कूल में लगभग 400 बच्चे पढ़ते हैं। शिक्षा विभाग गांव के हाई स्कूल को बंद करना चाहता है। आनलाइन तबादला प्रक्रिया के तहत स्कूल के कई विषयों के पद खत्म कर दिए गए हैं। ऐसे में बच्चों का भविष्य खराब होता नजर आ रहा है। यदि शिक्षक ही नहीं रहे तो बच्चे कैसे पढ़ पाएंगे।
सुबह-सुबह स्कूल पहुंचे अध्यापकों को गेट पर ताला लटका मिला तो अध्यापक भी बाहर ही खड़े रहे। बच्चे भी स्कूल के बाहर अभिभावकों के साथ धरने पर बैठ गए और शिक्षकों के पद खत्म करने की बात को लेकर नारेबाजी करते रहे। अभिभावकों को हो रही थी गलतफहमी, समझाकर ताला खुलवाया: गुप्ता
खंड शिक्षा अधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि जिस अध्यापक को एक स्कूल में पढ़ाते हुए पांच वर्ष का कार्यकाल हो गया था, उनके तबादले के लिए सरकार ने आनलाइन प्रक्रिया शुरू की है। स्कूल के किसी भी विषय के अध्यापक के पद को खत्म नहीं किया गया है। इसके अलावा ग्रामीणों को गलतफहमी थी कि गांव का हाई स्कूल बंद हो रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। ग्रामीणों को समझाकर स्कूल का ताला खुलवा दिया गया है। सभी कक्षाएं सुचारू रूप से चल रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।