Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट सत्र में विज ने कराया सच से सामना, पानी न मिला तो खत्म हो जाएगा पानीपत

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2022 07:10 AM (IST)

    पानीपत विधायक प्रमोद विज ने कराया सच से सामना पानी न मिला तो खत्म हो जाएगा पानीपत। विधायक प्रमोद विज ने पहले भी विधानसभा में यह मामला उठाया था। दरअसल विज निर्यातक भी हैं। उद्यमियों की समस्या से वाकिफ हैं। हर सत्र में उन्होंने इंउस्ट्री की मांग को उठाया है।

    Hero Image
    पानीपत के विधायक प्रमोद विज ने उठाया पानी का मुद्दा।

    पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत शहर से भाजपा के विधायक प्रमोद विज ने विधानसभा के बजट सत्र में एक के बाद एक मांगों की झड़ी लगा दी। इतना ही नहीं, उन्होंने एक ऐसे सच से सामना कराया, जिसके बारे में सोचकर रोंगटे खड़े हो सकते हैं। उन्होंने कहा, पानीपत की टेक्सटाइल इंडस्ट्री रोजाना 22 से 23 करोड़ लीटर पानी का उपयोग कर रही है। पानी का दोबारा उपयोग नहीं हो रहा। अगर इसी तरह पानी का दोहन होता रहा तो आने वाले दस साल में पानीपत खत्म हो जाएगा। इस समस्या के समाधान के लिए जरूरी है जेएडएलडी यानी जीरो लिक्वड डिस्चार्ज प्लांट लगाया जाए। इसके साथ ही, यमुना के पास रेनीवाल प्रोजेक्ट को मंजूरी मिले। दोनों प्रोजेक्ट करीब तीन हजार करोड़ के हैं। अगर इन पर काम नहीं हुआ तो आने वाला समय बेहद मुश्किल भरा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    विधायक प्रमोद विज ने पहले भी विधानसभा में यह मामला उठाया था। दरअसल, विज निर्यातक भी हैं। उद्यमियों की समस्या से वाकिफ हैं। हर सत्र में उन्होंने इंउस्ट्री की मांग को उठाया है। बजट सत्र में एक बार फिर उन्होंने पानी की समस्या उठाने के साथ ही अन्य मसले उठाए। अब मंगलवार को मनोहरलाल बजट पेश करने जा रहे हैं। पानीपत के कई विकास प्रोजेक्ट की डीपीआर सीएम के पास पहुंच चुकी हैं। उम्मीद है कि इनमें से कई मांगों पर बजट मिल जाएगा।

    राजीव कालोनी को मिले संपत्ति का हक

    प्रमोद विज ने विधानसभा में बताया कि राजीव कालोनी के लोग वर्षों से कस्टोडियन लैंड में रह रहे हैं। यहां पर रहने वाले आर्थिक रूप से इतने मजबूत नहीं हैं कि कलेक्टर रेट पर रजिस्ट्री करा सकें। सरकार इनकी मदद करे। कम रेट पर इनके घरों की रजिस्ट्री कराए। गरीब लोगों को छत मिल सकेगी।

    राजकीय कन्या कालेज की जरूरत

    पानीपत शहर में राजकीय कन्या कालेज नहीं है। एक ही राजकीय कालेज है, जो कोएड है। कन्या कालेज होगा तो बेटियों को शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उनकी पढ़ाई बीच में नहीं छूटेगी।

    एन्हांसमेंट का समाधान करें

    विज ने मुख्यमंत्री से कहा कि पानीपत के सेक्टर 29 के पार्ट-एक और दो में एन्हांसमेंट के नोटिस भेजे गए हैं। रीकैलकुलेशन के आधार पर नोटिस नहीं आए। उद्यमियों पर करोड़ों का बकाया निकल आया है। इस मामले का समाधान किया जाए। एन्हांसमेंट की समस्या का समाधान नहीं होने से उद्यमी अपना कारोबार आगे नहीं बढ़ा पा रहे।

    फिर उठा कनेक्टिविटी का मामला

    जीटी रोड पर बने फ्लाईओवर को सनौली रोड और गोहाना रोड से कनेक्ट करने का मामला एक बार फिर से उठा। विज ने कहा कि अगर ये कनेक्शन हो जाएगा तो शहर में जाम नहीं लगेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बस स्टैंड शहर से बाहर होने जा रहा है। सिवाह में नया बस स्टैंड बनने वाला है। बसों की शहर में कनेक्टिविटी के लिए पुराने बस स्टैंड के साथ ही जीटी रोड पर एलिवेटिड रोड दिया जाए।

    कामन बायलर, फायर स्टेशन की जरूरत

    उद्यमियों के सामने इस समय बड़ी चुनौती है। 30 सितंबर तक पीएनजी पर शिफ्ट होना है। अगर ऐसा नहीं किया तो इंडस्ट्री को बंद करना होगा। विधायक ने कहा कि शहर में कामन बायलर लगाया जाए। इसी से उद्यमियों को कनेक्शन दिए जाएं। इससे बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा। इसके अलावा फायर स्टेशन की डीपीआर दी जा चुकी है। इसका बजट दिया जाए।

    इंडोर स्टेडियम बनाया जाए

    विज ने शहर में इंडोर स्टेडियम की मांग भी रखी। उन्होंने बताया कि इसकी डीपीआर दी जा चुकी है। सनौली रोड पर यह स्टेडियम बन सकता है। दरअसल, सनौली रोड से सब्जी मंडी शिफ्ट हो चुकी है। जगह खाली है। यहां पर इंडोर स्टेडियम बनाया जा सकता है। यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा।

    उद्यमियों ने किया स्वागत

    शहर के उद्यमियों ने विधानसभा में मामले उठाए जाने पर विधायक प्रमोद विज का आभार जताया है। यंग एन्टरप्रन्योर सोसाइटी के प्रधान एवं निर्यातक रमन छाबड़ा ने जागरण से बातचीत में कहा कि उद्यमियों के सभी बड़े मसलों को बजट सत्र में उठाया गया। इससे उम्मीद बंधी है कि मामले का समाधान होगा। पहली बार विधानसभा में पानीपत के इतने मामले उठे। पानीपत को एनसीआर जोन से बाहर करना जरूरी है, क्योंकि इससे इंडस्ट्री का विकास रूक रहा है। अगर इंडस्ट्री आगे नहीं बढ़ेगी तो शहर का विकास नहीं होगा।

    जागरण के पैनल डिक्शन में उठे थे मुद्दे

    बजट सत्र से पहले दैनिक जागरण ने उद्यमियों के साथ अपने कार्यालय में पैनल डिस्कशन किया था। इसमें उद्यमियों ने मांग उठाई थी कि पानीपत को एनसीआर से बाहर किया जाए। एन्हांसमेंट का मामला सुलझे। शहर को जल्द फायर स्टेशन मिले। विधायक प्रमोद विज ने सभी मुद्दों को विधानसभा में उठाया।