सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनेगा अर्बन हेल्थ सेंटर
रोटेशन के आधार पर डाक्टर और नर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी। मरीजों को कस्बे से दो किमी दूर स्थित उपमंडल अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी।

जागरण संवाददाता, समालखा : कस्बे के 60 हजार लोगों को जल्द ही अर्बन पीएचसी की सौगात मिलने वाली है। भापरा रोड के पुराने सीएचसी में ही अर्बन पीएचसी खुलेगा। ओपीडी से लेकर दवा, टीकाकरण और जांच की यहां व्यवस्था होगी। रोटेशन के आधार पर डाक्टर और नर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी। मरीजों को कस्बे से दो किमी दूर स्थित उपमंडल अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी।
पानीपत के सीएमओ संतलाल वर्मा, शहरी स्वास्थ्य सलाहकार हरिओम, एसएमओ संजय कुमार, डा. मनीष पासी और अविरल शर्मा की टीम ने सुबह के समय सीएचसी के मकानों का निरीक्षण किया। मकान की हालत का जायजा लेने के बाद लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी से नवीकरण पर खर्च होने वाले रकम की रिपोर्ट मांगी है। बजट का पता चलते ही स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी से इसकी मंजूरी ली जाएगी। लोकनिर्माण को काम शुरू करने कहा जाएगा। विभाग के पास इसके लिए फंड पहले ही आ चुका है।
लोकनिर्माण के कनिष्ठ अभियंता कुलबीर सिंह ने बताया कि भवन के नवीकरण में लगने वाली सामग्री की लिस्ट निर्माण शाखा को भेज दी गई है। मालूम हो कि उपमंडल अस्पताल के कस्बे से दो किमी दूर होने से मरीजों को वहां जाने आने में दिक्कत होती है। सवारियों के लिए भी इंतजार करना पड़ता है। सूने जगह पर होने से जाने आने में डर लगता है।
ये होंगी सुविधाएं
सीएमओ संतपाल वर्मा ने बताया कि विभाग में कर्मचारियों और अधिकारियों की कमी के बावजूद रोटेशन के आधार पर सभी की ड्यूटी लगाई जाएगी। पीएचसी की सभी सुविधाएं अस्पताल में मौजूद रहेगी। उन्होंने कहा कि नवीकरण का काम पूरा होने के बाद अप्रैल से ओपीडी शुरू होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।