Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में हंगामा, 21 दिनों से हड़ताल जारी, छात्रों ने गेट पर जड़ा ताला

    कुरुक्षेत्र के श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय में हंगामा। 21 दिनों से हड़ताल पर बैठे छात्रों ने गेट में जड़ा ताला। साढ़े चार घंटे तक नहीं खोला कुलपति डा. बलदेव समेत अधिकारी और स्टाफ को बाहर खड़े रखा दो घंटे तक।

    By Rajesh KumarEdited By: Updated: Mon, 09 May 2022 06:20 PM (IST)
    Hero Image
    श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के गेट पर छात्रों ने जड़ा ताला।

    कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। हड़ताल पर 21 दिनों से बैठे भावी चिकित्सकों ने सोमवार को श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय और महाविद्यालय पर ताला जड़ दिया। विद्यार्थी पूरे चार घंटे ताला जड़कर विश्वविद्यालय के द्वार पर बैठे रहे। इसकी वजह से विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों को दो घंटे तक बाहर खड़े रहना पड़ा। कुलपति डा. बलदेव धीमान आए तो विद्यार्थियों ने उन्हें भी अंदर जाने नहीं दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलपति डा. बलदेव धीमान ने बुधवार तक अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्यालय से स्टाइपेंड बढ़ाने की फाइल को आगे बढ़वाने का आश्वासन दिया तब जाकर विद्यार्थियों ने चारों गेटों पर लगाए ताले खोले। कुलपति डा. बलदेव को भी विद्यार्थियों को समझाने में आधा घंटा लगा।

    सुबह साढ़े सात बजते ही श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक महाविद्यालय के विद्यार्थी विश्वविद्यालय पहुंच गए और उन्होंने अंदर सफाई कर रहे स्टाफ को बाहर निकाल दिया। इसके बाद चारों गेटों पर विद्यार्थी अपने ताले समेत पहुंचे और श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय और महाविद्यालय पर ताला जड़ दिया। पौने नौ बजे से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय का स्टाफ पहुंचना शुरू हो गया। मगर उन्होंने महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के गेटों पर ताला देखा। विद्यार्थियों ने स्टाफ को देखते ही नारेबाजी शुरू कर दी। शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने इसकी सूचना कुलपति डा. बलदेव को दी तो वे साढ़े 10 बजे विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे।

    फाइल आगे बढ़ाने का दिया आश्वासन

    उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि उनकी स्टाइपेंड बढ़ाने की फाइल पर लगातार फालोअप लिया जा रहा है। अभी फाइल अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्यालय में है, जिसे जल्द ही आगे पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यार्थियों कुलपति की भी एक न सुनीं और पुख्ता आश्वासन देने के लिए नारेबाजी करने लगे। विद्यार्थियों ने बताया कि कुलपति डा. बलदेव धीमान ने बुधवार तक अतिरिक्त मुख्य सचिव कार्यालय से फाइल आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। आधा घंटा के बाद विद्यार्थियों ने ताला खोला और साढ़े 11 बजे के बाद स्टाफ को अंदर जाने दिया। वहीं क्रमिक अनशन के सातवें दिन डा. मनीष, डा. सोनू, डा. रचना और डा. प्रीति ने भूख हड़ताल की।